संभल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना की तैयारियों के संबंध में एवं मतगणना अभिकर्ताओं की नियुक्ति आदि बिंदुओं के संबंध में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संभल 08 से निर्वाचन लड़ने वाले समस्त प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।
जिसमें जिलाधिकारी ने मतगणना से संबंधित नियमों के विषय में विस्तार पूर्वक अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जनपद के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र सम्भल से संबंधित तीन विधानसभाओं संभल ,असमोली एवं चंदौसी की मतगणना उत्तर प्रदेश स्टेट वेयरहाउस बहजोई में 4 जून 2024 को की जाएगी जबकि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र संभल से संबंधित कुंदरकी एवं बिलारी की मतगणना
जनपद मुरादाबाद में की जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना वाले दिवस में प्रातः 6:30 बजे प्रत्याशी या उनके अभिकर्ता की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को खोला जाएगा तथा प्रातः 8:00 बजे से मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा। ईवीएम मशीनों के द्वारा एवं पोस्टल बैलेट की मतगणना की जाएगी तथा उन्होंने बताया कि समस्त पोस्टल बैलेट की गणना बहजोई मतगणना स्थल पर ही की जाएगी । मतगणना अभिकर्ताओं के संबंध में बताया
कि सभी प्रत्याशी 1 जून शाम 5:00 बजे तक अपने अभिकर्ता को प्रत्येक दशा में नियुक्त करा लें उसके उपरांत कोई भी अभिकर्ता नियुक्त नहीं किया जाएगा। जिलाधिकारी ने मतगणना की प्रक्रिया बारे में भी अवगत कराया और जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी अभिकर्ता गणना स्थल पर अनावश्यक रूप से मतगणना स्थल के बाहर एवं अंदर नहीं घूमेगा यह भी प्रत्येक दशा में देख लें। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना की प्रक्रिया पारदर्शिता पूर्ण संपन्न कराई जाएगी और कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं मोबाइल फोन मतगणना परिसर के 100 मीटर के दायरे में प्रतिबंधित रहेगा।
जिलाधिकारी ने लोकसभा संभल के प्रत्याशियों को अवगत कराते हुए कहा कि मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा जिसमें प्रशिक्षण से संबंधित 15 सी. यू एवं 02 वीवीपैट का प्रयोग किया जाएगा। विजय जुलूस नहीं निकला जाएगा ,पार्किंग व्यवस्था एवं अभिकर्ताओं के आई कार्ड को लेकर भी जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप वर्मा ,अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा ,उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी ,जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार एवं संसदीय निर्वाचक क्षेत्र सम्भल के प्रत्याशी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
संभल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट