सम्भल। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जनपद स्तर पर चलाए जा रहे बालश्रम उन्मूलन रोकथाम अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदया नोडल अधिकारी AHT सम्भल के निर्देशन में थाना

ए0एच0टी0 पुलिस एवं बाल श्रम प्रवर्तन अधिकारी अनुज वर्मा मय टीम के द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान संयुक्त टीम द्वारा एक युद्ध नशा के विरुद्ध अभियान, बालश्रम बाल भिक्षावृत्ति अवमुक्तिकरण एवं पुनर्वास रोकथाम अभियान चलाया गया तथा अवैध

परिवहन के कतिपय बच्चों का मा0 आयोग के हस्तक्षेप से रेस्क्यू किए जाने तथा उनका विभिन्न प्रकार से शोषण किए जाने को उल्लेखित करते हुए बच्चों के अवैध परिवहन को रोकने के संबंध में रैंकिंग की गई। जनपद सम्भल के थाना बहजोई क्षेत्र के भिन्न भिन्न स्थानों ढाबों होटलों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चोराहो एवं इस्लाम नगर

चौराहा आदि स्थानो पर जनपद के शहर क्षेत्र में, बालश्रम उन्मूलन रोकथाम व बाल भिक्षावृत्ति अभियान चलाया गया । जिसमे 5 बच्चों का रेस्क्यू कर उनके परिवारजनो के सुपुर्द किया गया तथा बालश्रम कराने के आरोपियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही अमल में लायी गयी है।

संभल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट