बदायूँ ।राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद उत्तर प्रदेश जो उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी पत्रकार हितों के लिए काम करने वाला संगठन है।जो पिछले काफी समय से पत्रकारों की समस्या के लिए निरंतर लड़ाई लड़ता आ रहा है। अपने माध्यम से शासन प्रशासन तक उनकी बात को रखता है इसके संस्थापक देवेंद्र कुमार मिश्रा रात दिन हर समय पत्रकारों के हित में पत्रकारों की
समस्या में उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं 27 मई को इस संगठन का स्थापना दिवस पूरे उत्तर प्रदेश के कई जिलों में व अन्य राज्यों के कई जिलों में जिला कमेटी द्वारा कैक काटकर प्रथम स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।इसी के चलते बदायूं टीम ने भी पुलिस ग्राउंड के सामने ब्रजकुटीर स्थित अपने संगठन के कार्यालय पर जिलासंरक्षक प्रवेश राठौर के द्वारा केक काटकर स्थापना दिवस मनाया जिसने जिला प्रभारी दिनेश सिंह जिला अध्यक्ष सुमित मल्होत्रा जिला उपाध्यक्ष संजीव पटेल महा सचिव तेजेद्र सागर अनवर खान तहसील अध्यक्ष प्रदीप पांडे सौरभ गुप्ता आकाश तोमर व अन्य पत्रकार उपस्थित रहे। जिले बदायूं से कोने-कोने से पत्रकार कार्यालय पर एकत्रित हुए सब ने पत्रकारों की उत्पीड़न को लेकर कवरेज के दौरान आने वाली समस्याओं को लेकर अपने-अपने विचार रखें जिला अध्यक्ष सुमित मल्होत्रा ने सभी पत्रकार साथियों को संगठित रहने का आह्ववान किया तथा हर समस्या मे पत्रकार साथी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होने को कहा अपनी बात को शासन तक मजबूती के साथ रखने के लिए पत्रकार साथियों का एकजुट होना बहुत जरूरी है समस्या आने पर कोई परिचय कोई सामाजिक कार्यकर्ता कोई पत्रकार के साथ खड़ा नहीं होता है। उसे समय एक पत्रकार ही होता है या संगठन जो पत्रकार की
समस्या को सुनता है और उसका साथ देता है।इसी क्रम में सदस्यता अभियान के चलते दिल्ली से आए जिले से आए कई नए पत्रकार साथियों ने संगठन की सदस्यता ली और यह वचन दिया कि हम सदैव समस्या आने पर एक साथ एक आवाज में संगठन के साथ चलेंगे। बदायूं जिला कमेटी द्वारा दूर से आए सभी पत्रकार साथियों को जलपान की समुचित व्यवस्था कराई गई व पूरे जिले में सदस्य अभियान चलाने को कहा गया कार्यक्रम में संगठन मंत्री अवनी गुप्ता, राजेश पाठक, विनीत वर्मा, सनीफ खान, धनवीर सिंह, तहसील अध्यक्ष सौरभ गुप्ता,अनवर खान, रवि शंकर, शिव यादव, हार्वेस यादव, सतीश चंद्र, अतुल पटेल, मुनीशकांत, अंकित तोमर, व अन्य व नए प्रकार साथियों ने भाग लिया।