बदायूँ । मिशन इंग्लिश स्कूल बदायूँ जो की शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखता है | Holistic Learning के लिए समर्पित है | हर नए दिन में नई सोच के साथ प्रतिभागियों को सकारात्मक दृष्टिकोण प्रदान करने का प्रतिदिन नया कदम उठा रहा है | चौथे दिन
बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा – Cooking without fire .” Trainners ने बड़े ही रोचक ढंग से बच्चों को भिन्न – भिन्न food items, सलाद के विभिन्न रूप और आकार बनाकर बच्चों को Fibre food खाने के लिए प्रेरित करते हुए गृह कार्य दिया कि हर बच्चा
आज से अपने घर में अपने व अपने परिवार के लिए दिन में एक बार अवश्य यह विशेष भोजन serve करें | विद्यालय की Chairperson ma’am मोहिनी वेलिंगटन जी ने भी आकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया और बच्चों को healthy food खाने के लिए उत्साहित किया ।