सम्भल। उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप है संभल जिले में गर्मी का टेंपरेचर 44 को पार कर गया है, ऐसे में राहगीरों को राहत देने के लिए जगह-जगह ठंडे शरबत का निशुल्क वितरण किया जा रहा है।
ह्यूमन राइट्स अवेयरनेस आर्गेनाइजेशन के पदाधिकारी ने संभल मुरादाबाद मार्ग एसडीएम कोर्ट के सामने राहगीरों को ठंडे शरबत का वितरण कर गर्मी से राहत देने का काम किया है। हुमन केयर अवेयरनेस ऑर्गनाइजेशन के सम्भल जिला अध्यक्ष चौधरी वेदपाल सिंह ने बताया कि उनके ऑर्गनाइजेशन चिकित्सा के क्षेत्र में भी बीमार लोगों को निशुल्क चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसा काम करती है इसके अलावा मतदाता जागरूकता कैंप इत्यादि लगाना जैसे कार्य करते रहते हैं, उन्होंने कहा शरबत वितरण का मकसद अन्य संगठनों को इस और आकर्षित करने के लिए किया गया है ताकि और लोग भी भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत प्रदान करने के लिए और ठंडी का एहसास कराने के लिए इस तरह के जगह-जगह स्टॉल लगाए, इस मौके पर संगठन के अन्य पदाधिकारी के अलावा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
संभल से खलील मलिक की खास रिपोर्ट