भिवाड़ी ।स्पोर्ट्स क्लब, मानव मंगल विकास समिति एवं ग्रीन रूट्स सोलर के संयुक्त प्रयास से आईपीएल की तर्ज पर ग्रीन रूट्स बीपीएल 2024 ओपन 20-20 क्रिकेट टूर्नामेंट जल्द शुरू हो रहा है। आज भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब और आल इन वन क्रिकेट टीमों के बीच ट्रायल फ्रैंडली मैच का आजोयन किया गया । ग्रीन रूट्स बीपीएल 2024 के संजोयक भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष दिनेश बेदी एवं आरजे तालीम ने बताया कि आल इन वन टीम के कप्तान रमन सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 210 रन बना दिए’ जिसमें कप्तान रमन सिंह ने 39 गेंदों में 85 रन, दलबीर सेहरावत ने 47 और अंगद सिंह ने 26 रनों का योगदान दिया और इसके जबाब मे भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्रिकेट टीम ने इस कांटेदार मुकाबले में 19.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 211 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया! बल्लेबाज धर्मेंदर शर्मा ने बेहतरीन 75 और कप्तान लव खन्ना ने 50 और संजीव कम्बोज ने 46 रन बनाकर भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब की टीम को विजयजी बनाया! इस मौके पर मौजूद सभी खिलाडियों को ग्राउंड संचालक रवि पुनिआ द्वारा रिफ्रेशमेंट दी गई। इस ट्रायल मैच का उद्घाटन ग्रीन रूट्स सोलर कंपनी के एमडी अनूप अरोड़ा ने किया! यूके स्पोर्टस, द ग्रैंड शालीमार रेजिडेंसी होटल, रेडियो एफएम 90.8, और सोमा ट्रेवल की ओर से भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब के बल्लेबाज धर्मेंद्र शर्मा को टी-शर्ट और ट्रॉफी देकर मैन ऑफ द मैच अवार्ड से सम्मानित किया गया और ऑल इन वन के कप्तान रमन सिंह को बेस्ट बल्लेबाज और भिवाड़ी स्पोर्ट्स क्लब के ऑल राउंडर भाजपा पार्षद नरेंद्र खटाना को बेस्ट गेंदबाज अवार्ड से सम्मानित किया गया! इस मौके पर संजोयक दिनेश बेदी, एमडी अनूप अरोड़ा, भिवाड़ी रेडिओ एफएम 90.8 के आरजे तालीम, पार्षद नरेंदर खटाना, लव खन्ना, रमन सिंह, संजीव कम्बोज, धर्मेंद्र शर्मा, विनय कुमार, लव कुमार, दिनेश बिट्टू, अजीत सिंह, शकील, शैलेंदर, नरेंदर कुमार, रूपेन्दर यादव, दलबीर सिंह पवन मिश्रा, शिवम,अभिषेक सिंह, साहुन खान सहित कई खिलाड़ी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे ।

रिपोर्टर मुकेश कुमार