कादरचौक। ककोडा उझानी हाईवे पर गांव कुढ़ाशाहपुर की पुलिया पर मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार ईको गाड़ी पलट गई। हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं, गाड़ी में सवार ड्राइवर के बेटे सहित अन्य 4 लोगो को मामूली चोट आईं। आप को बता दें, जनपद के थाना
अलापुर के गांव संजरपुर निवासी, गोपाल पुत्र अजब सिंह। गाड़ी मालिक अपनी ईको गाड़ी, UP 24 AU 1360से अलापुर के, ड्राइवर (29) अनिल पुत्र दफहेदार निवासी अलापुर अपने बेटे सहित अन्य 4 लोगो को लेकर अटेना घाट से सहसवान को जाते समय ड्राइवर
अनिल ने कहा गाड़ी मालिक गोपाल से कहा की थाना कादर चौक के गांव कुढ़ाशाहपुर के किसी गांव में अनिल अपनी बहन के घर जाने को कहता है, और बोला गाड़ी हम चलाएंगे गोपाल ने हां कर दिया और गाड़ी भी देदी तभी कुढ़ा शाहपुर से कुछ दूरी पर तेज रफ्तार गति से
मोड़ पर अनियंत्र हो कर ईको गाड़ी पलट गई ।जिसमे ड्राइवर अनिल की सर फटने से मौके पर मौत हो गई, ड्राइवर के बेटे सहित 4 लोगो को मामूली चोट लगी, गाड़ी में सवार महेन्द्र पुत्र पूरन लाल ने बताया की गाड़ी अटेना से आई थी सहसवान जा रही थी, पूरन का कहना
है गाड़ी कंट्रोल नही हुई स्पीड ज्यादा थी। वही मौजूद गोपाल का कहना गाड़ी में 5 लोग थे। जिसमे मृतक अनिल का एक बेटा भी था। जिनको हल्की चोट आई है, वही हादसे को देख कर कर राहगीरों की भीड़ जुटने लगी गांव से भी महिला सहित काफी संख्या में लोग पहुंचे,
मौके पर घटना स्थल पर परिवार के लोग भी दूसरी ईको से आ गए, पहुंची 112, पुलिस ने शव को गाड़ी से निकाल कर सील कर ऑटो की सहायता से थाना कादरचौक को लेजा कर शव पी. एम. को भेजा जाएगा। अभी किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह