सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए तथा जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान एवं स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी स्वीप कार्यक्रम भरत कुमार मिश्र
द्वारा दिव्यांग जनों एवं 60 वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों , ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्यों को मतदान के लिए प्रेरित किया एवं संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी एक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करें तथा जनपद में मतदान प्रतिशत बढाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा वहां उपस्थित सभी लोगों को मतदान
की शपथ दिलायी। जिला अर्थ एवं सांख्यिकीय अधिकारी रत्नेश कुमार ने उपस्थित लोगों से कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें। मुख्य विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर ट्राईसाईकिल रैली को रवाना किया।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी माधवी पाण्डेय, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट