डीएम और एसएसपी ने वेयरहाउस परसा खेड़ा का लिया जायजा कल 3089 पोलिंग पार्टी कल होगी डिस्पैच

डीएम ने जनता से अपील है 7 मई की सुबह-सुबह अपने घर से निकले और अपने जो बूथ है वहां जाकर वोट डालने और इसके बाद घर में जाकर नाश्ता करें ज

जहाँ आवश्यकता है वहां पर डायवर्सन प्लान बनाया है कल भी उसको प्रकाशित किया गया था आज पुनः उसको प्रकाशित कराया जा रहा है, SSP

यूपी में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर आज प्रचार थम गया है वही 7 मई लोकसभा की 10 सीटों के लिए मतदान होना है भाजपा हाई कमान ने बरेली से संतोष गंगवार का टिकट काटकर छत्रपाल गंगवार को चुनावी रण में उतारा है छत्रपाल गंगवार की किसानों में अच्छी पकड़ मानी जाती है वही दूसरी ओर इंडिया गठबंधन प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन की सीधी टक्कर छत्रपाल गंगवार से हैं

वही कल परसाखेड़ा से सभी पोलिंग पार्टियां अपने-अपने बूथो के लिए रवाना होगी जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने आज परसा खेड़ा के वेयर हाउस से कल रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों के स्थल का जायजा लिया साथ ही मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि परसा खेड़ा के वेयरहाउस से कल बरेली लोकसभा क्षेत्र के पांच विधानसभा आंवला लोकसभा क्षेत्र के तीन विधानसभा दोनों लोकसभा की 8 विधानसभा बरेली में आती हैं उन सभी की पोलिंग पार्टी 3089 बूथ की पोलिंग पार्टी डिस्पैच होगी और इसके बाद अपने-अपने बूथ पर जाकर परसों 7 मई को सुबह 7:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे या अगर 6:00 बजे भी अगर वोटर रहते हैं प्रीजेन्ट बूथ पर तो जब तक मतदान न समाप्त हो जाए तब तक मतदान होगा

बरेली के हमारे जितने प्रिया मतदाता गन है डीएम ने उनसेअपील की है कि जिला प्रशासन ने मतदान के संबंध में सारी तैयारी कर ली गई हैं डीएम ने जनता से अपील है 7 मई की सुबह-सुबह अपने घर से निकले और अपने जो बूथ है वहां जाकर वोट डालने और इसके बाद घर में जाकर नाश्ता करें जहां तक बात है वोटर के कन्वीनियंस की तो गर्मी को देखते हुए हमने समस्त बूथ पर सेट का इंतजाम किया है पेयजल का इंतजाम किया है वहां आशा बहने भी बैठी रहेगी जिनके पास अगर किसी को डिहाइड्रेशन शिकायत आती है तो मेडिकल किट है ORS भी है तो समस्त सुविधाए दी गई हैं वहां मतदाताओं की सुविधा के लिए जो उम्मीदवार के लिस्ट है वह भी दी गई हैं गर्मी से कैसे बचे हैं उसके भी प्रिकॉशन दिए गए हैं और अन्य जो भी सुविधा मान्य आयोग के अंतर्गत बताई गई है वहां की गई है केवल आपको अपने घर से निकलना है और अपने मनचाहे जो भी उम्मीदवार हैं उनको वोट देना है

डीएम रविंद्र कुमार ने कहा माय बूथ सिंपल एप है मतदाता मतदान करने जा रहे हैं उनको कन्वेनिएंट तरीके से बूथ पहुंच सके कन्वेनिएंट तरीके से बीएलओ से संपर्क कर सकें और विशेषण गर्मी का दिन है तो गर्मी के दिन में लोगों को आलस आता है कि पता नहीं बहुत पर जाएंगे धूप है गर्मी में कितना देर लाइन में खड़ा रह कर वेट करना पड़ेगा यह सब का सॉल्यूशन यह ऐप है बहुत ही सिंपल एप है जो की गूगल प्ले स्टोर या गूगल से आप लोग डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के बाद आप अपना विधानसभा और बूथ सिलेक्ट करेंगे तो तुरंत आपको वोट के दिन 7 मई में को यह दिख जाएगा कि उसे समय आपके बूथ पर कितने लोग कतार में खड़े हैं अगर ज्यादा लोग खड़े हैं तो आधे घंटे बाद चले जाएं कम लोग खड़े हैं तो मतदान करके आ जाएं अभी अगर आप डाउनलोड करेंगे तो बहुत से संबंधित आपको बीएलओ का नंबर मिल जाएगा तो आप उनसे पूछ सकते हैं जो भी जानकारी हो फिर उसे पर लट्टीट्यूड और लोंगिट्यूड दिया हुआ उसे पर क्लिक करेंगे तो आपको गूगल मैप पर ले जाएगा और उसे बूथ का एग्जैक्ट डायरेक्शन और डिस्टेंस दिखाएगा तो आप गूगल नेविगेशन से भी जा सकते हैं अब ऐसे यहां के स्थानीय निवासी को तो पता रहता है बूथ लेकिन यहां बहुत सारे डिफेंस एस्टेब्लिशमेंट है रेलवे हैं और भी सेंट्रल सर्विसेज है उनके भी अधिकारी कर्मचारी यहाँ के वोटर है तो उनके लिए यह बहुत ही यूज़फुल हो रहा है और सबसे बड़ी बात है जिनके पास है एपिक नहीं है लेकिन मतदाता सूची में नाम है उनको मान्य आयोग ने 12 अल्टरनेटिव डॉक्यूमेंट दिए हैं जिसके आधार पर वोटिंग की जा सकती है तो वह समस्त जो 12 अल्टरनेटिव डॉक्यूमेंट है उसकी सूची दी गई जिसको देखकर लोग जा सकते

एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान ने बताया कि कल पोलिंग पार्टी रवाना होगी उसको लेकर के जो हमारा डिस्पैच कल है अभी इसी का राउंड हमने और डीएम साहब ने टुगेदर लिया है यहां पर पूरी व्यवस्था है हम लोगों ने की है जहां आवश्यकता है वहां पर डायवर्सन प्लान बनाया है कल भी उसको प्रकाशित किया गया आज पुनः उसको प्रकाशित कराया जा रहा है डायवर्जेंट प्लान के अनुरूप ड्यूटी अभी लगाई जा रही है उसके अलावा जो चार पार्किंग से अलग-अलग बसों के लिए जो बनाई गई है उसके लिए भी अलग से फोर्स लगाया गया है पूरे डिस्पैच स्थल पर पोलिंग पार्टी के कार्मिक आएंगे और अपनी-अपनी बसों में जाएंगे व्यवस्था को देखते हुए जगह-जगह बैरियर्स को आईडेंटिफाई करके फोर्स का इंतजाम कराया गया है इसके अलावा 7 तारीख को जो भी मुख्यालय के निर्देश हैं के क्रम में जो मानक है उसके मानक के अनुसार ही सभी बूथों पर सभी मतदान केंद्रों पर फोर्स का व्यवस्थापन किया गया है जो संवेदनशील बूथ हैं उन बूथों पर सीआरपीएफ को भी लगाया गया है बूथ का जो कंपोनेंट है उसको और मजबूत किया गया है लॉ एंड ऑर्डर के कंपोनेंट को भी देखते हुए अलग-अलग फोर्स लगाया गया है हर थाने पर कम से कम तीन चार और मोबाइल्स रहेगी लॉ एंड ऑर्डर को देखने के लिए क्षेत्र में लायन आर्डर में देखने के लिए क्षेत्र में प्रमांचल रहेगी और कहीं पर भी कोई अगर सूचना मिलती है तो उसको तत्काल अटेंड करेगी पूरे जिले में अलग-अलग जो मतदान केंद्र है उनको सेक्टर में बांट करके और सेक्टर पुलिस अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई सेक्टर पुलिस अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट मिलकर सभी एरिया को देखेंगे जो लगभग 258 सेक्टर पुलिस अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट इसमें कायत रहेंगे जो अलग-अलग एरिया को देखेंगे तो इस तरीके से पूरा समग्र व्यस्थापन बूथों पर सुरक्षा और लॉ एंड ऑर्डर की सुरक्षा होगी