जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद के लक्ष्य की पूर्ति की दृष्टि से करी समीक्षा
जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद के लक्ष्य की पूर्ति की दृष्टि से करी समीक्षा
क्रय केंद्र प्रभारियों के माध्यम से किसानों से डोर टू डोर संपर्क कर क्रय केंद्रों पर ही गेहूं विक्रय करने हेतु किया जाये प्रेरित-जिलाधिकारी
बरेली, 02 मई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज गेहूं क्रय के संबंध में एक आवश्यक बैठक कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ली,जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिए कि क्रय केंद्र प्रभारियों के माध्यम से किसानों से डोर टू डोर संपर्क कर गेहूं क्रय केंद्रों पर ही गेहूं विक्रय करने के लिए प्रेरित करें और गेहूं क्रय के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें,
जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि गेहूं क्रय केन्द्र पर आने वाले कृषकों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए और शासन से गेहूं खरीद का जो लक्ष्य दिया गया है उस लक्ष्य को अति शीघ्र पूर्ण किया जाये।
जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण के सत्यापन तथा गौवंशों के भूसे की खरीद किये जाने के सम्बंध में की बैठक,दिये आवश्यक निर्देश..
जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण के सत्यापन तथा गौवंशों के भूसे की खरीद किये जाने के सम्बंध में की बैठक,दिये आवश्यक निर्देश..
बरेली, 02 मई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में वृक्षारोपण के सत्यापन कार्य की समीक्षा बैठक की। सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को विभिन्न विभागों द्वारा कराये गये वृक्षारोपण के शत प्रतिशत सत्यापन कराने के निर्देश दिये।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने गौशालाओं में भूसे की उपलब्धता के संबंध में भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को तीन दिन में भूसे की शत प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में निर्देश दिये। बताया गया कि गेहूं की फसल अभी कट रही है इसलिये अभी भूसे की उपलब्धता आसानी से हो सकती है इस दिशा में सार्थक प्रयास किये जायें, जिससे आने वाले समय में पशुओं के लिये चारे की असुविधा ना हो।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, पशु चिकित्साधिकारी तथा कृषि विभाग सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।