आज दिनांक 29.04.2024 को शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग शेखूपुर द्वारा ’’शिखर विज्डम क्वेस्ट-2024’’ में प्रतिभाग करने वाले टॉप 25 परीक्षार्थियों को पुरूस्कार वितरित किये गये।
पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि डॉ0 एन0सी0 प्रजापति, प्रधानाचार्य (राजकीय मेडीकल कॉलेज, बदायूँ), संस्थान के चैयरमैन सुभाष थरेजा, अध्यक्ष डॉ0 राजेश कुमार वर्मा, विक्रान्त मेंदीरत्ता एवं श्री करन थरेजा के द्वारा विजेता परीक्षार्थियों को पुरूस्कार प्रदान किये गये।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त 5 छात्र-छात्राओं शालिनी चौधरी, अभिषेक राजपूत, आरोही, यूनुस अली, अंशिका राजपूत को लैपटॉप वितरित किया गया।
द्वितीय स्थान प्राप्त 10 छात्र-छात्राओं सुखदेव शर्मा, संध्या शाक्य, माधवी सिंह, रिया, पियूषी पाल, युगांक कश्यप, अभय प्रताप सिंह, प्रशान्त राजपूत, अदिति माहेश्वरी, सौरभ शर्मा, को टैबलेट वितरित किया गया।
तृतीय स्थान प्राप्त 10 छात्र-छात्राओं हृदयाश मिश्रा,

तनिष्क अरोरा, अक्षरा वार्ष्णेय, आदित्य वार्ष्णेय, मयंक शाक्य, सुभी, गुलशन, प्रियांशी, कुमकुम बाला, मो0 तौफीक उमर को स्मार्ट फोन पुरूस्कार स्वरूप वितरित किये गये। जिन्हें पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल गये और उनके अभिभावकों द्वारा शिखर परिवार को धन्यवाद के साथ आगे भी इसी प्रकार के और कार्यक्रम करवाने की अपील की गयी जिससे मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन मिलता रहे।


इसी मौके पर संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती प्रीती पाल को ’’शिखर बेस्ट फैकल्टी अवार्ड’’ तथा श्री हिमांशु सिंह दाहिला और डॉ0 अब्दुल मलिक को ’’ शिखर स्टार फैकल्टी अवार्ड’’ दिया गया साथ ही समस्त स्टॉफ को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम में शिखर इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी एंड नर्सिंग के निदा परवीन, मो0 वामिक खान,

डॉ0 अब्दुल मलिक, मयंक पटेल, आकाश चांडक, दयाराम, शिखा वर्मा, सुश्री मोनिका सिंह, हिमांशु सिंह सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे।