…. बरेली पहुंचे योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद में आज कार्यकर्ता मिलन में बरेली से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार के समर्थन में कार्यकर्ताओं से 7 मई में को होने वाले मतदान को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने के लिए कहा

वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि जहां तक विपक्ष और इंडिया एलाइंस के नेता हैं मुद्दा विहीन है इनके पास जनता के लिए कोई कार्य नहीं है ना कोई विचार है और ना ही कोई लक्ष्य है यह चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल कार्यों के ऊपर ट्रैक रिकॉर्ड के ऊपर आने वाले 5 वर्ष की योजना बनाई हैं उसके आधार पर चुनाव लड़ा जा रहा है जितिन प्रसाद बोले मैं खुद पीलीभीत से चुनाव लड़का आ रहा हूं और मैं बता सकता हूं कि जनता का रुझान एक-एक व्यक्ति गांव से लेकर शहर तक मोदी के लिए लामबंद है इस चुनाव में प्रचंड बहुमत से कमल का फूल खिलेगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और यह विपक्ष के जो नेता है हमेशा की तरह इनका सुपड़ा साफ हो जाएगा

कौशल विकास एवं औद्योगिक शिक्षण विभाग राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने : कहा देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव चल रहा है और चुनाव के दो चरण हो भी चुके हैं बरेली लोकसभा क्षेत्र में मतदान तीसरे चरण में 7 मई को संपन्न होगा जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है जनपद बरेली में आज आयोजित कार्यकर्त्ता मिलन सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं औद्योगिक शिक्षा विभाग राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कार्यकर्त्ताओ में जोश भरा और उन्होंने युवाओं को लोकसभा चुनाव जीतने के लिए गुरु मंत्र भी दिए कार्यक्रम समापन के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए राज्य मंत्री स्वतंत्रता प्रभार औद्योगिक विकास एवं कौशल शिक्षा विभाग ने कहा कि बरेली से छात्रपाल गंगवार चुनाव जीतकर संसद पहुंचेंगे, साथ है भाजपा 400 से ज्यादा सीटें लाकर इतिहास रचेगी..