बोले जिलाधिकारी व SSP नहीं होगा किसी होटेलियर्स का उत्पीड़न,नामित किया नोडल अधिकारी…

VVIP प्रोग्राम के लिए होटल में रुका था फोर्स,नहीं हुआ नहीं था भुगतान, होटल वालों ने Co को दिया था ज्ञापन..

होटेलियर्स ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का जताया आभार..

बीआईपी प्रोग्राम के मद्देनज़र बरेली में तमाम फोर्स होटलों में रुका था, जिसका पेमेंट ना होने पर होटल एसोसिएशन ने एक ज्ञापन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौप था, जिस पर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी के समक्ष बैठकर संगठन के पदाधिकारी ने अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखी समस्या गंभीर देखते हुए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल अधीनस्थों को निर्देश देते हुए कहा कि 24 घंटे के अंदर इनका पेमेंट कराया जाये, संगठन के पदाधिकारी ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा भविष्य में अगर पुलिस प्रशासन का सहयोग होटल बाले वैसे भी करते आए हैं और हमेशा करते रहेंगे होटल एसोसिएशन की कुछ मांगे थी जिसको तत्काल जिलाधिकारी महोदय और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निस्तारण करा दिया,


वही होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग सक्सेना का कहना है कि आज जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ बैठकर सहमति बन गई है, होटल का अधिकतम पेमेंट करा दिया गया है अब पुलिस और प्रशासन से होटल एसोसिएशन को कोई समस्या व शिकायत नहीं है

बैठक में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग सक्सेना, संरक्षक सतीश अग्रवाल,महामंत्री सुजा खान,कोषाध्यक्ष श्वसंत अस्थाना,निखिल थापर,आदर्श गुप्ता आदि लोग रहे उपस्थित..