सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में मतदान कार्यों में लगे कर्मियों के मतदान को बनाए जाने वाले फैसिलिटी सेंटर ( सुविधा केन्द्रों) पर लगाए जाने

वाले कार्मिकों का प्रशिक्षण हुआ। जिसमें पोस्टल बैलेट( मतपत्र) एवं ईडीसी( निर्वाचन डयूटी प्रमाणपत्र) के विषय में अपर जिलाधिकारी/ उप निर्वाचन अधिकारी प्रदीप वर्मा द्वारा विस्तार से बताया गया तथा 13 क, 13

ख, 13ग, एवं 13घ के विषय में भी जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रक्रियाओं का कार्मिक रजिस्टर बनाते हुए व्यवस्थित करना सुनिश्चित करेंगे एवं स्याही, लिफाफे आदि के विषय में भी जिलाधिकारी द्वारा

कार्मिकों को निर्देशित किया गया। ईडीसी एवं पोस्टल बैलेट को लेकर भी जिलाधिकारी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुशील कुमार चौबे, उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, डिप्टी

कलेक्टर वंदना मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, चकबंदी अधिकारी अजब सिंह एवं संबंधित अधिकारी तथा कार्मिक उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक की रिपोर्ट