सम्भल। बहजोई जनपद में भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार 85 वर्ष की आयु से अधिक के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजन ( पीडब्ल्यूडी) मतदाताओं जिन्होंने घर से वोट देने के लिए आवेदन किया था ।आज उनका प्रथम दिवस 28 मतदान पार्टियों जिन्में प्रत्येक मतदान पार्टी में दो मतदान कार्मिक, एक माइक्रो आब्जर्वर, एवं एक कैमरामैन तथा पुलिस कर्मी शामिल थे। सैक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में हुयी
प्रक्रिया के द्वारा मतदान कराया। आज जनपद में कुल 231 मतदाताओं में से 206 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया ।एवं अन्य विभिन्न कारणों से नहीं मिल पाए जिनका मतदान अगले दिवस कराया जाएगा। आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घर से मतदान की दी जा रही सुविधा पाकर मतदाता बहुत ही उत्साहित हुए इस सुविधा को पाकर उन्होंने खुशी व्यक्त की।आज मतदाताओं द्वारा किए गए मतदान के आंकड़े निम्नलिखित हैं-
1- चंदौसी विधानसभा-
पीडब्ल्यूडी वोटर- 19/22
वरिष्ठ नागरिक वोटर 24 /29
2-सम्भल विधानसभा
पीडब्ल्यूडी वोटर- 13/13
वरिष्ठ नागरिक वोटर- 64/74
3-असमोली विधानसभा-
पीडब्ल्यूडी वोटर- 13/14
वरिष्ठ नागरिक वोटर- 34/36
4- गुन्नौर विधानसभा
पीडब्ल्यूडी वोटर- 27/27
वरिष्ठ नागरिक वोटर- 12/16
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट