उघैती। उघैती क्षेत्र राम प्रकाश पुत्र चंद्रपाल उम्र 50 रात से रामप्रकाश का स्वास्थ्य ठीक नहीं था। स्वास्थ्य ठीक ना होने के कारण रामप्रकाश सुबह लगभग आठ बजे दवा लेने के लिए घर से उघैती बोल कर गये थे। मैं दवा लेने जा रहा हू रामप्रकाश लगभग 3:30 बजे तक घर नहीं पहुंचे थे। परिजनों को खलबली मच गई और बेटा

प्रधान हरिओम देखने के लिए घर से निकल पड़ा सब जगह तलाश किया लेकिन छिवऊ और सरेरा के बीच में एक वन है उस वन के पास रामप्रकाश का खेत है ।हरिओम उस खेत पर रामप्रकाश को देखने गए लेकिन रामप्रकाश जमीन पर पड़े मिले मुंह में से झाग निकल रहे थे और मौके पर रामप्रकाश की मौत हो गई। प्रधान हरिओम ने पुलिस को सूचना दी परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और चीकपुकार मच गई पुलिस भी घटना स्थल पर

पहुंच गई पुलिस ने शव का पंचनामा भर के मुख्यालय भेज दिया हरिओम से बात की गई हरिओम ने बताया कि किसी पर कोई सक नहीं है पोस्टमार्टम होने के बाद तब पता चलेगा की पिताजी को क्या हुआ था। अभी फिलहाल में किसी पर कोई सक नहीं है और ना ही किसी के खिलाफ कोई तहरीर दी है।

थाना प्रभारी राजेश कौशिक ने बताया कि परिजनों की तरफ से अभी किसी प्रकार की तहरीर नहीं आई है पोस्टमार्टम होने के बाद आग्रह कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर अकरम मलिक