सम्भल । बहजोई सामान्य प्रेक्षक लोकसभा बदायूं के. के. सुदामा राव एवं जिलाधिकारी मनीष बंसल तथा पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने विधानसभा
गुन्नौर के ग्राम मैहुआ हसनगंज एवं ग्राम कैल के बूथों को चेक किया एवं सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं को लेकर संबंधित को निर्देशित किया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने विधानसभा चंदौसी के ग्राम असालतपुर जारई, ग्राम जनेटा, नगर पंचायत
नरौली, के बूथों को चेक किया एवं वहां की सुनिश्चित न्यूनतम सुविधाओं को देखा एवं साफ सफाई के लिए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने वेयरहाउस का निरीक्षण किया एवं निर्वाचन की तैयारियों से संबंधित संपूर्ण कार्यों को 28 अप्रैल तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इस्लामनगर रोड बहजोई स्थित एंग्लो वैदिक इंटर कॉलेज में 27 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले पीठासीन अधिकारियों एवं प्रथम मतदान अधिकारियों के द्वितीय
प्रशिक्षण की तैयारियों को लेकर भी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया। वहां लगाए जाने वाले कैंपों के विषय में आवश्यक दिशा निर्देशित किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुशील कुमार चौबे सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट