ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व डीएम से की शिकायत एवं जांच कराने की मांग

कुंवर गांव ।हर घर पेयजल व्यवस्था को लेकर जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक गांव में ओवरहैंड टैंक का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें जगह जगह घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जो कभी भी हादसे का सबब बन सकता है ।
ऐसा ही मामला सालारपुर ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत भटौली का सामने आया है। जहां ग्रामीणों का कहना है कि गांव में टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है जहां ओवरहैंड टैंक के निर्माण में पुरानी जंग लगी सरिया का

स्तेमाल किया जा रहा है जिससे खुले मैदान में पड़े हुए लगभग एक वर्ष से अधिक हो गया जिस पर बुरी तरह जांग लग गई है ।जिससे ओवरहैंड टैंक कभी भी धराशाई हो सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है । निर्माण कार्य में सामग्री की भी गुणवत्ता ठीक नहीं है मानक अनुसार सामग्री नहीं लगाई जा रही है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व डीएम से शिकायत कर निर्माण कार्य में प्रयोग हो रही जंग लगी सरिया की जांच कराने की मांग की है ।