नवाब महमूद गर्ल्स इंटर कॉलिज में किया जाएगा मेधावी छात्राओं को सम्मानित

सम्भल । नवाब महमूद गर्ल्स इंटर कॉलिज में हाई स्कूल की छात्रा कु. ज़ैनब ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर कॉलिज टॉप किया। ज़ैनब द्धारा कॉलिज टॉप करने पर उसके परिजनो मे खुशी की लहर छाई है। कॉलिज टॉप करने पर कॉलिज संयोजक सईद अख्तर इसराईली ने ज़ैनब समेत अन्य मेधावी छात्राओं को बधाई देते हुए कॉलिज की ओर से टॉपर्स छात्राओं को सम्मानित करने का ऐलान किया।
मौलवी घराने में पैदा हुई कुमारी ज़ैनब ने हाई स्कूल परीक्षा में अपने कॉलिज नवाब महमूद गर्ल्स इंटर कॉलिज में सर्वाधिक अंक 600 में 468 अंक हासिल कर कॉलिज में पहली रैंक हासिल की है। ज़ैनब के पिता कारी रिज़वान जोकि मदरसा ज़ियाउल उलूम सरायतरीन में नायब मुदर्रिस हैं। जबकि ज़ैनब के चचा ताऊ भी हाफिज़ कारी व मौलवी हैं। इस मौलवी घराने में जैनब पहली ऐसी बेटी है जिसने बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में जाकर अपने खानदान का नाम रौशन किया है। जबकि उसने ये उपलब्धी हासिल कर अपने कॉलिज और टीचर्स का भी सम्मान बढ़ाया है। ज़ैनब की इस कामयाबी पर उनके वालिद कारी मौ. रिजवान का कहना है कि उनकी बेटी ने कॉलिज, घर परिवार और खानदान का नाम रौशन किया है। वो जो चाहे शिक्षा चिकित्सा आदि किसी भी क्षेत्र में जा सकती है। जबकि कॉलिज संयोजक सईद अख्तर ईसराईली ने कहा कि वे कॉलिज की हाई स्कूल व इंटर की टॉपर छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे। इसराईली ने बताया कि कॉलिज की एक अन्य छात्रा कु. रीबा ने भी 78% से अधिक अंक हासिल कर अपने परिजनो का मान और कॉलिज का गौरव बढ़ाया है। श्री इसराईली ने कु. ज़ैनब व कु. रिबा समेत कॉलिज की उन इटरमीडिएट की छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए हैं अन्य कॉलिज टॉपर्स को भी सम्मानित करने की घोषणा की है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट