सम्भल। बहजोई लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा.व्यय प्रेक्षक कल्लोल मिस्त्री संसदीय निर्वाचन क्षेत्र सम्भल (08) से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के व्यय लेखा की कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में दिनांक 25 अप्रैल 2024,एवं 29 अप्रैल एवं 04 मई 2024 को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक समीक्षा करेंगे।
अतः समस्त अभ्यर्थी जो लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के निर्वाचन प्रत्याशी है, उपरोक्त तिथियों में स्वयं अथवा उनके निर्वाचन व्यय अभिकर्ता निर्धारित तिथि/ समय पर उपस्थित होकर अपना व्यय लेखा प्रस्तुत करें। निर्वाचन व्यय लेखा प्रस्तुत करने हेतु दैनिक व्यय लेखा पंजिका, नगद पंजिका, बैंक पंजिका ,वाउचर, बैंक स्टेटमेंट की छाया प्रतियां तीन सेट में प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। लेखा प्रस्तुत करने की तिथि को एक दिन पूर्व तक का लेखा प्रस्तुत करना होगा।
निर्धारित तिथियों में व्यय लेखा प्रस्तुत न करने की स्थिति में संबंधित अभ्यर्थी के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उनके जनसभा/ जुलूस तथा वाहन की परमिशन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने सम्बंधी कार्यवाही की जाएगी।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट