कंट्रोल रूम एवं मीडिया सेल का मा0 सामान्य प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
चुनावी प्रक्रिया में लगे अधिकारी एवं कर्मचारी जिम्मेदारी से करें कार्य ताकि चुनावी प्रक्रिया निष्पक्ष एवं पारदर्शिता पूर्ण संपन्न हो सके.मा0 सामान्य प्रेक्षक
सम्भल। बहजोई में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शितापूर्ण सम्पन्न कराने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद के लिए नामित किए गए।
मा0 सामान्य प्रेक्षक अमित कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में चुनावों को लेकर बनाए गए निर्वाचन कंट्रोल रूम एवं
मीडिया सेल एवं वीडियो अवलोकन टीम का निरीक्षण किया। सर्व प्रथम मा. सामान्य प्रेक्षक द्वारा निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया, डीसीसी, सी-विजिल एवं एनजीएसपी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन किया एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन से संबंधित कार्य को गंभीरता से लिया जाए।
इसके उपरांत सामान्य प्रेक्षक द्वारा मीडिया सेल का भी निरीक्षण किया गया तथा वहां तैनात कार्मिकों से एलइडी टीवी पर अवलोकन किए जा रहे न्यूज़ चैनल से संबंधित जानकारियां एवं समाचार पत्र में आने वाली स्थानीय राजनीतिक खबरों एवं राजनीतिक विज्ञापन के विषय में
जानकारी प्राप्त की एवं पंजिकाओं को चेक किया तथा
जिला सूचना अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देशित किया। और उन्होंने वीडियो अवलोकन टीम का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी
मनीष बंसल, अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रदीप वर्मा, डिप्टी कलेक्टर दीपक चौधरी एवं बंदना मिश्रा,जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार,सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट