पार्टी नेतृत्व, जनता-जनार्दन के साथ धूमधाम से कराया नामांकन।

बदायूँ :- भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य ने गुरुवार को विधिवत पूजा-अर्चना व अरदास के बाद अपना नामांकन कराया। वह ढोल-नगाड़ों के साथ कार्यकर्ताओं का सैलाब लेकर बदायूं क्लब से रोड-शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहाँ उन्होंने कलेक्ट्रेट के भीतर गए नामांकन की प्रक्रिया पूरी की।

दुर्विजय सिंह शाक्य ने सपरिवार गुरुद्वारा पहुंचकर अरदास लगाई। यहां सिख समाज के धर्मगुरुओं का उन्हें आशीर्वाद मिला। उसके बाद शहर के अलापुर रोड पर स्थित सहस्त्रधाम गौरीशंकर देवालय पहुंचे। यहां उन्होंन रुद्राभिषेक कर प्रार्थना की। वहां से बदायूं क्लब में हुई नामांकन सभा में पहुंचे। नामांकन सभा के बाद वह हजारों कार्यकतार्ओं के साथ ढोल-नगाड़े, डीजे लेकर नामांकन कराने रवाना हुए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनके पक्ष में जमकर नारेबाजी की।

बता दें, 12 अप्रैल को अपना एक सेट दाखिल किया था जिसमें पूर्व विधायक प्रेमस्वरूप पाठक को प्रस्तावक बनाया था। आज उन्होंने 03 सेट दाखिल किए हैं। जिसमें गन्नौर से 2 बार विधायक रहीं पुष्पा यादव माताजी पूर्व मंत्री अजीत यादव उर्फ राजू, प्रदेश मंत्री डीपी भारती, भाजपा नेता जेपी सोलंकी को अपना प्रस्तावक बनाया है।

इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा, सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्य, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, एमएलसी वागीश पाठक, प्रदेश मंत्री डीपी भारती, पूर्व विधायक पुष्पा यादव, भाजपा नेता जेपी सोलंकी, हरिओम पाराशरी, आशीष शाक्य मौजूद रहे।