लोकसभा चुनाव के नामांकन शुरू राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने पर्चा खरीदा

लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बरेली और आंवला के लिए नामांकन प्रक्रिया कलेक्ट्रेट में शुरू हो गई है। परिसर छावनी में तब्दील है। कलेक्ट्रेट परिषद से 200 मीटर की दूरी पर तीन बैरियर बनाए गए हैं आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई..

बरेली । लोकसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है चुनाव 7 मई को होना है नामांकन के लिए जिलाधिकारी की पहल पर पहली बार कलेक्ट्रेट को सजाया गया है बेरीकेटिंग लगाकर अभेग सुरक्षा घेरा बनाया गया और पुलिस अधिकारियों को सादा कपड़ों और बर्दी में लगाया गया है नामांकन के पहले दिन आज राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने पर्चा खरीदने का काम शुरू किया है आंवला लोकसभा से सांसद धर्मेंद्र कश्यप के प्रतिनिधि रवि यादव ने पर्चा खरीदा, प्रवीण और यहां से राजीव गुप्ता ने पर्चा लिया,अखिल भारतीय राज आर्य सभा के प्रत्याशी नंदराम ने पर्चा खरीदा , पीस पार्टी से एडवोकेट इरशाद अंसारी ने तथा वंचित समाज इंसाफ पार्टी के रईस खा ने भी नामांकन के लिए पर्चा खरीदा ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस से मुख्तार अहमद ने और राष्ट्रीय समाज पार्टी से नदीम इकबाल ने नामांकन के लिए पर्चा खरीदा है बरेली लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार और आंवला लोकसभा के प्रत्याशी धर्मेंद्र कश्यप 15 अप्रैल को नामांकन करेंगे।,

वकीलों और पुलिस में हुई नोकझोंक,पदाधिकारी के आने पर बैकफुट पर आई पुलिस..

,

सुबह करीब 10:30 बजे बैरियर से प्रवेश कर रहे वकीलों को पुलिसकर्मियों ने रोका था, इस पर वकीलों ने कड़ी आपत्ति जताई, मामला बार एसोसिएशन के पदाधिकारी तक पहुंचा तो उन्होंने CO और एसपी क्राइम से बात की, कहा कि वकीलों को परिसर में प्रवेश दिया जाए वाहन पार्किंग में खड़े करेंगे, निर्वाचन कार्य में वकीलों का भरपूर सहयोग रहेगा मगर जबरन टोकना और हस्तक्षेप करना ठीक नहीं है, उन्होंने वकीलों को भी समझाया और निर्वाचन कार्य में सहयोग के लिए भरोसा दिलाया..

पत्रकारों से भी भिड़े पुलिसकर्मी

कलेक्ट्रेट में पुलिसकर्मी व पुलिस अधिकारी पत्रकारों से भी भिड़ गए जिसमें पत्रकारों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई,पूरे मामले से जिलाधिकारी को अबगत कराया गया जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया है कि पत्रकारों के साथ किसी भी तरीके का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने तत्काल पुलिस अधिकारियों से बात कर पत्रकारों को कलेक्ट्रेट के अंदर जाने की अनुमति देने के निर्देश दिए, हालांकि नामांकन स्थल पर जाना प्रतिबंधित रहेगा