डीएम ओर एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा, क्षेत्र मे बना रहा शांति का माहोल

सम्भल । नफ़रत को दूर करने मोहब्बत को आम करने वाले ईदुल फितर का त्योंहर उत्साह के साथ मनाया गया। एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई।
गुरुवार को देश ओर दुनियाभर मे ईदुल फितर का त्यौहार उत्साह के साथ मनाया गया। संभल व आसपास

के क्षेत्रों मे भी ईदुल फितर की धूम देखने को मिली। नगर की विभिन्न मस्जिदों, व ईदगाह पर शांति पूर्वक ईदुल फितर की नमाज़ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सम्पन्न हुई। शहर इमाम ईदगाह हज़रत मौलाना सुलेमान

अशरफ हामिदी ने ईदुल फितर की नमाज़ अदा कराते हुए खुतबा पेश किया ओर मुल्क व शहर मे अमन शांति को दुआ कराई। ईद की नमाज़ के बाद सभी नमाज़ियों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की

ओर एक दूसरे के घर पहुंचकर लज़ीज़ पकवान व सिवाइयों का लुत्फ़ लिया। ईद की नमाज़ के मौक़े पर राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक हस्तियाँ भी पहुंची ओर लोगों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की।

विधायक ज़ियाउर्रेहमान बर्क, पूर्व मंत्री अकीलुर्रेहमान खा, सपा नेता फ़िरोज़ खान, कांग्रेस नेता मुशीर खा तरीन, सपा नेता सुहैल इकबाल, हाजी आरिफ तुर्की, बसपा नेता रफतल्लाह उर्फ़ छिददा, मौलाना फैज़ान

अशरफ, शफीक अशफाकी, कामिल, सपा नेता हाजी साजिद अली खा, अकरम पहलवान, सईद अख्तर इसराइली, नवाब साद आदिल, भाजपा नेता सय्यद शान अली आदि शामिल रहे। ईदगाह पर ईद की नमाज़ के

दौरान डीएम मनीष बंसल, एसपी कुलदीप सिंह गुनावत सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेते रहे। स्थानीय अधिकारीयों मे एएसपी श्रीशचंद्र, एडीएम प्रदीप वर्मा, एएसपी अनुकृति शर्मा, एसडीएम विनय कुमार मिश्रा,

सीओ अनुज चौधरी कोतवाली पवन कुमार भी ईद को लेकर पुलिस बल के साथ सतर्क रहते हुए शांति पूर्वक सम्पन्न कराने मे लगे रहे। वहीं जामा मस्जिद इमाम मौलाना आफ़ताब हुसैन वारसी के निवास पर भी लोग

ईद की मुबारकबाद देने ओर गले मिलने पहुंचे। अनेक स्थानों पर ईद मिलने ओर सिवाई का लुत्फ़ लेंने के लिए मेहमान नवाज़ी का सिलसिला देखने को मिला। समाजसेवी हाजी मोनिस के निवास दीपा सराय, भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हाजी

फैसल के निवास दीपा सराय तो वहीं समाजसेवी फरज़न्द वारसी के निवास चमन सराय, व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिलाध्यक्ष हाजी क़ासिम के निवास दीपा सराय तथा पूर्व चेयरमैन नुसरत इलाही के निवास सरायतरीन एवं सपा अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष हाजी अशरफ किदवई के निवास कोटला सरायतरीन मे ईद मिलने ओर सिवाइयों का लुत्फ़ लेने वालों का ताँता लगा रहा।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट