सय्यद सलार मसूद गाजी की याद में लगने वाले नेजा मेले की ढाल की अनुमति मिलने के बाद पाँच लोगो ने ढाल को लगाकर नेज़ा मेला न करने के फैसले को बरकरार रखते हुए सहयोगियों का शुक्रिया अदा किया है। सभी से घरों पर ही नियाज़ नज़र करने की अपील की है।

सम्भल सदर कोतवाली क्षेत्र में जियाउर्रहमान बर्क व प्रशासन के सहयोग से नेज़ा मेले की ढाल लगाने की अनुमति मिलने के बाद धार्मिक नगर नेज़ा कमेटी के पाँच पदाधिकारियों अध्यक्ष शाहिद मसूदी, उपाध्यक्ष मौहम्मद उमर, महासचिव मुस्तफा कमाल, प्रवक्ता चौधरी शरफ़ अली खाँ व शकील अहमद एडवोकेट के प्रतिनिधि धर्मगुरु सय्यद मौलाना तालिब हुसैन द्वारा चमन सराय स्थित शाहिद मसूदी के निवास से ढाल लेकर एजेंटी चौराहा, दरीबा होते हुए कोतवाली के सामने पहुँचे जहाँ नेज़ा मेले की ढाल लगाई और मुल्क व कौम की तरक्की को दुआ की गई। वहीं मेले के दिनों में घर में नियाज नजर कर शांति रखने की अपील की है। जियाउर्रहमान बर्क व कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा प्रशासन से ढाल लगाने की अनुमति मांगी गई। प्रशासन द्वारा पांच लोगों को सिर्फ ढाल लगाने की अनुमति दी गई। वहीं स्थानीय प्रशासन कैमरे पर मेले के संबंध में बोलने को तैयार नहीं है।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट