भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में विश्व स्वास्थ्य दिवस पर चिकित्सक सम्मेलन का आयोजन किया गया।
सम्भल लोकसभा 8 क्षेत्र की विधानसभा चन्दौसी स्थित यदुवंशी गार्डन में आयोजित चिकित्सक सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि पर्यावरण एवम वन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार सक्सेना,लोकसभा सह प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा,डॉ सर्वेश सक्सेना,विनोद कुमार बिन्नी,सुंभाष भटनागर,संजय कुमार गुप्ता,ओमवीर खडगवंशी ने भारतमाता,डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी ,पं दीनदयाल उपाध्यय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया।


मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में चिकित्सा के क्षेत्र में क्रांति आयी है आज करोड़ों लाभार्थियों को आयुष्मान योजना का लाभ मिल रहा है एक समय था कि मरीजों को धन के अभाव में अस्पताल में इलाज नही मिल पाता था अब उन्हें 5 लाख तक इलाज मुफ्त मिल रहा है और कोरोना काल मे मोदी जी द्वारा लिए गए फैसलो ने विश्व मे अपना डंका बजाया पहले हमें वेक्सीन के लिए अन्य देशों से मदद लेनी पड़ती थी आज हम खुद वैक्सीन बनाकर अन्य देशों को दे रहे है।मोदी सरकार ने 15 नए एम्स की उपलब्धि देश को दी है जिसकी संख्या मोदी सरकार से पहले 6 हुआ करती थी।


लोकसभा प्रत्यशी परमेश्वर लाल के सुपुत्र जय प्रकाश सैनी ने सभी से आने वाले 7 मई को सपरिवार भाजपा को वोट करके संभल से कमल खिलाकर तीसरी मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।कार्यक्रम संयोजक डॉ विनय वार्ष्णेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ सर्वेश सक्सेना ने तथा संचालन डॉ टीएस पाल ने किया।


इस दौरान डॉ पीयूषकांत राघव, डॉ अमित वार्ष्णेय, डॉ अरविंद गुप्ता,डॉ राजीव गुप्ता, डॉ रवि शर्मा ,डॉ विशाल, डॉ अनुराग सक्सैना, डॉ जगदीश श्रीवास्तव, डॉ सुशील कुमार, डॉ राजीव सक्सैना, डॉ आनंद कुमार,डॉ हरपाल,डॉ वीरेश कुमार,अभिनव शर्मा,अशोक शर्मा,उमेश सक्सेना,सतीश अरोड़ा,मनोज वर्मा,अश्वनी सक्सेना,प्रवीण गुप्ता,गिरीश रतन,मनोज दिवाकर,शरद शर्मा,आचार्य नरेंद्र शर्मा,तरुण नीरज,आकाश अग्रवाल,अंकित जैन,विपिन गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता, संजय सांखधार,शोभित गुप्ता,आकाश आहूजा,क्रांति कुमार,तुषार अग्रवाल,मोक्षिका शर्मा,शीला सागर,नीलम अरोड़ा,यश मदान,अनुभव श्रीवास्तव,महावीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट