कछला । नगर में महर्षि कश्यप जयंती पर शोभायात्रा हर्षोल्लास के साथ निकाली गई । शोभायात्रा में सुसज्जित झांकियां थी । जिन्होंने सभी का मन मोह लिया ।
शुक्रवार की दोपहर थाना उझानी क्षेत्र के कछला में महर्षि कश्यप जयंती पर हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा का शुभारंभ पूजा अर्चना कर चेयरमेन जगदीश सिंह लोनिया चौहान ने फीता काटकर किया । शोभायात्रा का शुभारंभ रामलीला मैदान से हुआ । वहीं शोभायात्रा का समापन कछला गंगा घाट महर्षि कश्यप सेवा आश्रम पहुंचकर हुआ। इस शोभायात्रा को बैंड – बाजे व सुसज्जित झांकियों के साथ हर्षोल्लासपूर्वक निकाला गया । शोभायात्रा का जगह – जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया । शोभायात्रा में
महर्षि कश्यप की झांकी, बरेली के बाहुबली हनुमान, राधा कृष्ण, दुर्गा माता, भगवान गणेश, भगवान राम, वानर सेना, काली अखाड़ा की सुसज्जित झांकिया निकाली गई वहीं डीजे की धुन पर भक्त थिरकते नजर आए । महर्षि कश्यप जयंती पर लोगों ने महर्षि कश्यप की प्रतिमा का माल्यार्पण करते हुए उनके बताए रास्तों पर चलने की प्रेरणा ली । वही दुर्गा माता की सुसज्जित झांकी ने सभी का मन मोह लिया ।शोभायात्रा के दौरान जगह – जगह लोगों ने भक्तों को जलपान कराया ।
इस शोभायात्रा में एडवोकेट जितेंद्र कश्यप, धर्मेंद्र कश्यप, नीरज शर्मा, वीरेंद्र कश्यप, चंदन कश्यप, प्रेमपाल कश्यप, लक्षमण कश्यप, आकाश कश्यप, संतोष कश्यप, विद्याराम कश्यप, प्रधान स्वराज कश्यप, आशीष कुमार कश्यप, सत्यभान कश्यप, वीरवती, नेहा शाक्य, तपस्या कश्यप, राधिका कश्यप, सोनम कश्यप समेत बड़ी संख्या भक्त मौजूद रहे । सुरक्षा की दृष्टि से कछला चौकी पुलिस मौजूद रही ।
रिपोर्टर शिव प्रताप सिंह