मण्डलीय फेसिलिटेशन काउंसिल की बैठक हुई सम्पन्न..
काउंसिल द्वारा एक इकाई के लम्बित रुपये 70,000 का कराया भुगतान…
काउंसिल द्वारा आर्बिट्रेशन के अन्तर्गत 03 प्रकरणों में कुल धनराशि रुपये 1,72,33,869 को अवार्ड हेतु किया गया रक्षित..
बरेली, 05 अप्रैल। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में आज फेसिलिटेशन काउंसिल की बैठक कमिश्नरी सभागार में हुई ।
काउंसिल के समक्ष आर्बिट्रेशन के 11 केस जिनमें कुल रूपये 2,44,63,765 एवं कंसिलिएशन के 10 केस जिसमें कुल रूपये 2,15,90,315 भुगतान हेतु लम्बित हैं, पर सुनवाई की गयी।
कंसिलिएशन एवं आर्बिट्रेशन की बैठक में वादी एवं प्रतिवादी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भी प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया गया।
बैठक में आर्बिट्रेशन के अंतर्गत मै0 काई वेयरहाउसिंग, प्रा0लि0, बरेली बनाम यूपी स्टेट वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के मध्य पोस्ट डेटेड चेक दिये जाने एवं आपसी सहमति से प्रकरण समझौता होने के उपरान्त काउंसिल द्वारा प्रकरण समाप्त किया गया। आर्बिट्रेशन के अंतर्गत 11 केस में से 03 केसेज क्रमशः 1-मै0 शांति नेचुरल, पीलीभीत बनाम मै0 जीवा आर्गेनिक प्रा0 लि0 2-मै0 ग्रीनेज इंडिया प्रा0 लि0 बनाम मै0 पी0ए0सी0 लि0 3-मै0 वी0एन0 इण्डस्ट्रीज बनाम मै0 सम्भावी गैसस कुल देय भुगतान रुपये 1,72,33,869 है, को अवार्ड हेतु रक्षित किया गया।
कंसिलिएशन के अन्तर्गत 10 केस बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत किये गये। 03 केसेज मे प्रतिवादी अनुपस्थित रहे। प्रतिवादी के अनुपस्थिति रहने के कारण आगामी बैठक हेतु पुलिस कमिश्नर/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के माध्यम से नोटिस तामील कराने एवं अगली बैठक में उक्त प्रकरण को रखने का निर्णय लिया गया।