भिवाड़ी। कस्बे के एक स्क्रेप व्यापारी को उधार दिए सात लाख रुपए वापास मांगना महंगा पड़ गया। आरोपियों ने उसके कार्यालय में तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी दी। चौपानकी पुलिस थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में आशियाना तरंग सोसायटी निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र अमरनाथ ने बताया कि उसका एसपी ट्रैडर्स
के नाम से प्लास्टिक स्क्रेप का कारोबार है और वह सुधीर कुमार से प्लास्टिक स्क्रेप खरीदता है। उसने सुधीर कुमार को प्लास्टिक स्क्रेप खरीदने के लिए अक्टूबर 2023 को 7 लाख रूपये एडवांस में एक वर्ष के सिक्योरिटी के रूप में दिए थे तथा सुधीर कुमार ने 7 लाख रूपये का स्क्रेप प्लास्टिक एक वर्ष तक देने का आश्वासन दिया था। सुधीर कुमार ने उसे फरवरी 2024 तक माल सप्लाई किया, जब मैंने सुधीर से पूछा तो सुधीर ने कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। जब मैने सुधीर से अपनी अपनी सिक्योरिटी राशि 7 लाख रूपये वापिस मांगी तो सुधीर ने देने से साफ इंकार कर दिया तथा सुधीर मुझसे कहने लगा कि मेरे ही 70 हजार रूपये तुम्हारी तरफ निकलते है, मेरे 70 हजार दे दो नहीं तो मैं तुम्हारे गोदाम पर आकर माल में आग लगा दूंगा और तुम्हे गॉली मार दूंगा। गत तीन अप्रैल को सुधीर ने फोन कर मुझे धमकिया देने लगा कि मेरे 70 हजार रूपये आज ही दे दो और मेरे साथ गालीगलौच करने लगा। उसके बाद उसने फोन काट दिया। अगले दिन सुबह फोन कर बोला कि मैं अभी तेरी फैक्ट्री में आ रहा हूँ और आकर तेरी फैक्ट्री में आग लगाऊंआ और तुझे गोली मारूंगा। इसके बाद सुबह तकरीबन पौने दस बजे सुधीर, सोनू, साबिर उसकी फैक्ट्री में आए और ऑफिस का ताला तोडकर अन्दर घुस गए और ऑफिस में बुरी तरह
से तोड-फोड़ की। इसके बाद फैक्ट्री से लगभग एक लाख कीमत का सामान अपनी स्कार्पियो गाडी में भर लिया। पीड़ित सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस दौरान वह फैक्ट्र पहुंच गया और उनको रोकने की कोशिश की तो उन्होने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी और मेरे कपडे फाड़ दिए और मुझे धमकी देकर गए कि हमारे 70 हजार रूपये दे देना नही तो अगली बार तुझे जान से खत्म करके ही जाऐंगे और तेरी लाश का कहीं कोई पता नही चलेगा। पीड़ित ने बताया कि उसका फील्ड में आने-जाने का काम रहता है। इसलिए उसे अंदेशा है कि ये लोग किसी भी समय मेरे साथ कोई संगीन वारदात को अंजाम दे सकते है।
रिपोर्टर मुकेश