आर0एफ0सी0 मनिकन्डन ए0 द्वारा किया गया जनपद शाहजहॉपुर में गेहूॅ क्रय केन्द्रों का औचक निरीक्षण

आर0एफ0सी0 IAS मनिकन्डन ए0 द्वारा, आर0एम0ओ0 सचिन कुमार के साथ जनपद शाहजहॉपुर की रौजा मण्डी एवं तिलहर मण्डी का औचक निरीक्षण किया। जनपद शाहजहॉपुर की रौजा मण्डी में 26 गेहूॅ क्रय केन्द्र स्थापित हैं जिनमें से सभी पर गेहूॅ खरीद प्रारम्भ हो चुकी है तथा आज दिनांक 04.04.2024 को अपरान्ह 03ः00 बजे तक लगभग 6000 कुंतल की तौल गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर हो चुकी। मण्डी में गेहूॅ का भाव 2290-2293 तक रहा है तथा मण्डी में गेहूॅ की जो भी आवक हुई है उसका अधिकतम भाग सरकारी क्रय केन्द्रों द्वारा खरीद गया है। रौजा मण्डी में फ्लोर मिल मालिकां एवं खाद्यान्न रैक लोडर्स के साथ बैठक कर सरकारी क्रय केन्द्रों पर अधिक से अधिक किसानों को डाइवर्ट कराने का अनुरोध किया।


तिलहर मण्डी के निरीक्षण में पाया गया कि लगभग 2200 कुंं0 की आवक मण्डी में हुई है, जोकि सरकारी गेहॅू क्रय केन्द्रों पर ही क्रय किया गया है।
गेहॅू खरीद हेतु निम्नवत् निर्देश दिये गये-

  1. किसानों का गेहूॅ त्रिपाल पर ही डलवायें ताकि गेहूॅ गंदा न हो
  2. मण्डी में गेहूॅ के समर्थन मूल्य 2275/- एवं उतराई, छनाई की मद में 20/- रू0 एवं 12 घण्टे के अन्तर्गत भुगतान का पब्लिक अनाउन्स सिस्टम के माध्यम से निरन्तर प्रचार-प्रसार कराया जाये।
  3. कृषकों की सुविधा तथा गेहूॅ खरीद लक्ष्य की पूर्ति हेतु जनपद शाहजहॉपुर में समस्त क्रय केन्द्र प्रातः 07ः00 बजे से रात्रि 10ः00 बजे तक संचालित कराये जाये।
  4. जिस दिन गेहूॅ की आवक हो उसी दिन किसानों का गेहूॅ तुल जाये।
  5. किसानों की सुविधा हेतु मण्डी गेट पर हेल्प डेस्क स्थापित की जाये तथा मण्डी में प्रवेश करने वाली सभी गेहूॅ की ट्रॉलियों को मण्डी गेट पर ही क्रय केन्द्र आवंटित कर दिये जायें।
  6. कृषकों का भुगतान 12 घण्टों के अन्तर्गत सुनिश्चित कराया जाये।