मोदी मतलब मास्टर आफ डिजिटल इन्फोर्मेशन : डॉ सत्यपाल सिंह

साइबर योद्धाओं के माध्यम से विकास कार्यो को सोशल मीडिया पर प्रेषित करना जरूरी : दिनेश शर्मा

भाजपा विश्व की सबसे बड़ी और मजबूत लोकतांत्रिक व्यवस्था की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है :- राकेश मिश्र अनावा

बदायूँ : भाजपा कार्यालय पर आयोजित बदायूँ लोकसभा सोशल मीडिया वॉलिंटियर्स सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व कमिश्नर व बागपत के सांसद डा.सत्यपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष/जिला प्रभारी दिनेश शर्मा, क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्र अनावा, जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने संबोधित किया।
पूर्व कमिश्नर/ सांसद डा.सत्यपाल सिंह ने कहा भाजपा के सभी युवाओं को अब मोदी यानी “मास्टर आफ डिजिटल इन्फोर्मेशन” बनना होगा। उन्होंने आज़ कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया से अछूता नहीं है। हर हाथ में मोबाइल है, इसकी ताकत को समझिए। साथ ही कहा भृष्टाचार मिटाने का दावा करने वाले ख़ुद जेल में हैं। भाजपा की सरकार किसी के साथ भी बिना भेदभाव किए बगैर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया गया है।

प्रदेश उपाध्यक्ष/जिला प्रभारी दिनेश शर्मा ने कहा अब टीवी और समाचार पत्रों के मुक़ाबले मोबाइल से ज़्यादा लोग जुड़े हैं। सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में सोशल मीडिया की ताक़त का इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही कहा 2014 के बाद से हर प्रदेश के युवाओं ने भाजपा का समर्थन किया है, और मुझे पूर्ण विश्वास है कि आने वाले चुनावों में यह समर्थन और प्रचंड होगा।

क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्र अनावा ने कहा 2014 भाजपा की मोदी सरकार बनाने का कार्य आप के माध्यम से हुआ, जिस उद्देश्य से आप लोगों ने सरकार बनाई जो तब से निरंतर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के काम कर रही है, साथ ही कहा यही सब बात प्रदेश, क्षेत्र, आपके जनपद में जनप्रतिनिधियों के द्वारा किये हुए विकास कार्यों को लोगों याद करना है, सोशल मीडिया के माध्यम से ग्राफ़िक्स बना के डालना है।

जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में आज आत्मनिर्भर भारत बनने के साथ विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है भारत, गरीबों के कल्याण में जनधन खाते खुलवाए ऐसे ही, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि, अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं डबल इंजन की सरकार चल रही है। अब उनी योजनाओं का आपको सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार करना है। आप साईबर योद्धाओं के माध्यम से पुनः बदायूँ जनपद में कमल खिलने जा रहा है।

क्षेत्रीय संयोजक सोशल मीडिया जितेंद्र सविता, क्षेत्रीय सह संयोजक आई.टी कृष्णवीर सिंह, क्षेत्रीय सह संयोजक सोशल मीडिया शशि भूषण ने भी आई.टी विभाग व सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

मंच संचालन सोशल मीडिया के जिला संयोजक अनुराग दीक्षित ने किया।

इस अवसर पर जिला महामंत्री एमपी सिंह राजपूत, प्रभारी आई.टी सोशल मीडिया आशीष शाक्य, आईटी के जिला संयोजक संदीप चौहान, ज्ञानेंद्र चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्वागत में आतिशबाजी चलाई थी,फायरिंग की बात है निराधार

जिला मीडिया प्रभारी भाजपा बदायूँ आशीष शाक्य ने कहा भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष/ स्टार प्रचारक दुर्विजय सिंह शाक्य दिनांक 03 अप्रैल 2024 को सहसवान से गुजर रहे थे, चूंकि स्टार प्रचारक बनने के बाद पहली बार वे सहसवान से गुजर रहे थे, इसलिए कार्यकर्ताओं और जनता-जनार्दन ने उनका बड़ी गर्म जोशी से स्वागत किया। कार्यकर्ता और जनता जनार्दन उनके स्वागत के लिए ढोल- नगाड़े, आतिशबाजी बजा रहे थे।


मा. क्षेत्रीय अध्यक्ष/स्टार प्रचारक ने पटाखे (फायर) चलाने को मना किया था। जो स्वागत कार्यक्रम में फायरिंग की बात की जा रही वो निराधार है, इसको तोड़-मरोड़ कर पेश न किया जाये।
सभी मीडिया के साथियों से यह अपेक्षा की गई है।