सहसवान। आज बृहस्पतिवार को संविलियन विद्यालय बड़ेरिया विकासखंड सहसवान के छात्रों की ओर से संचारी रोग से बचाव को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई। तो वहीं निशुल्क पुस्तक वितरण का भी ऐड निकला गया।रैली में प्रतिभा करने वाले बच्चे व शिक्षकों की ओर से बचाव के लिए नारेबाजी की इस दौरान हाथों की सफाई घर के आसपास परिसर की साफ-सफाई का ध्यान रखना कूड़ा निस्तारण में

सावधानी व सही स्थान पर निस्तारण किए जाने की जानकारी दी गई। विद्यालय से निकली रैली गांव की गलियों में होकर विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। रैली के उपरांत आयोजित निबंध प्रतियोगिता में छात्रों को पुरस्कृत एवं पुस्तक वितरण किया गया इस दौरान प्रधानाध्यापक जितेश राना, मोहसीना चौधरी, जितेंद्र कुमार शर्मा, हेमंत प्रकाश शर्मा, नवीन सिंह, जय राम शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।