श्रेष्ठ ज्ञान से मिलता है महान लक्ष्य : संजीव –

प्रथम पुरस्कार देवेश को मिली साइकिल

बदायूँ : श्री दाताराम मैमोरियल इंटर कालेज असरासी में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। प्रथम स्थान पाने वाले देवेश को साइकिल देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर एवं गायत्री परिवार के संजीव कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कराया। उन्होंने कहा कि श्रेष्ठ ज्ञान से सन्मार्ग और महान लक्ष्य प्राप्त होता है। हर चुनौती का सामना करने की श्रेष्ठ समर्थ भी मिलती है।


विद्यालय के अशोक शाक्य ने कहा कि बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का नया अवसर दें, तो वह नया इतिहास कर सकते हैं।
जूनियर स्तर में संविलियन विद्यालय असरासी के छात्र देवेश के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर साइकिल देकर सम्मानित किया गया। वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालय सिवाया हामिदपुर के अवधेश और संविलियन विद्यालय मल्लामई की सलोनी के द्वितीय स्थान पाने पर 4 कुर्सी मेज सैट और संविलियन विद्यालय बादुल्लागंज के शैलेंद्र सिंह के तृतीय स्थान पाने पर फर्राटा पंखा देकर सम्मानित किया गया।
प्रथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय गरौलिया के छात्र दीपक के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कुर्सी मेज सैट, प्राथमिक विद्यालय गरौलिया के ही अंशु व प्राथमिक विद्यालय विचौला प्रशांत को वाटर कूलर और प्राथमिक विद्यालय निजामाबाद के छात्र सोहित के तृतीय स्थान प्राप्त करने पर डिनर सैट देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजीव कुमार शर्मा, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य महेश चंद्र शाक्य, प्रबंधक अमरदीप सिंह शाक्य, प्रधान पंकज मिश्रा, प्रधानाचार्य अजब सिंह ने बच्चों को सम्मानित किया। अध्यक्षता इदरीश अहमद ने की। संचालन प्रवक्ता मुकेश कुमार ने किया। व्यवस्थापक माधव सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर हरिविलास शाक्य, जुगेंद्र पाल, राजीव कुमार, राकेश, विजय बाबू, प्रभा, संगीता, शीतल, सुषमा, जगपाल, जगतपाल , अंकित, दरियाय सिंह, सूर्य प्रकाश, विमल, टेक चंद्र दीक्षित, उमेश, किरन कुमारी आदि मौजूद रहीं।

रिपोर्टर निर्दोष शर्मा