राष्ट्र की महाशक्ति हैं बच्चे : डा. गुंजन

बिसौली : कंपोजिट विद्यालय हर्रायपुर में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन हुआ। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
मुख्य अतिथि बिसौली से डा. गुंजन गुप्ता ने बच्चे राष्ट्र की महाशक्ति है नई ऊर्जा और शक्ति से नया इतिहास रचते हैं। विशिष्ट अतिथि पुलकित वार्ष्णेय, विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी बिसौली राजेंद्र प्रसाद और गायत्री परिवार बदायूं के संजीव कुमार शर्मा ने बच्चों को सम्मानित किया।


छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत की शानदार प्रस्तुति दी। कक्षा एक में कनिष्का प्रथम, अंकुश द्वितीय, रजनेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 5 में सचिन प्रथम, अरविंद द्वितीय, अनुज ने तृतीय रहे। कक्षा 8 में रोहित सिंह मीना प्रथम, अवधेश द्वितीय, बृजभान तृतीय रहे। पूरे वर्ष शत प्रतिशत उपस्थिति रहे छात्र-छात्राओं में पार्वती, पूर्ति, दीक्षा, सुधा, सोहित, चांद, आकाश व प्रियंका को सम्मानित किया गया।


प्रधानाध्यापक कुंवरसेन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष वीरपाल सिंह, शिक्षिका चित्रा, उमेश चंद्र, हिमानी वार्ष्णेय, हेमलता, अंजुम बुशरा आदि मौजूद रहीं।

रिपोर्टर निर्दोष शर्मा