सम्भल। बहजोई लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल एवं पारदर्शितापूर्ण संपन्न कराने के लिए तथा ज्यादा से ज्यादा मतदाता मतदान कर सकें। उसके संबंध में जिलाधिकारी मनीष बंसल के निर्देशानुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक वेदराम द्वारा पूर्ति विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए पेट्रोल पंप

एवं गैस सिलेंडरों पर मतदाता जागरूकता स्टीकर लगवाए गए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान के प्रति जागरूक हो सकें। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि एनआरएलएम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह एवं बी.ओ तथा सी.एल.एफ के माध्यम से ग्राम पंचायत ,विकासखंड एवं जिला स्तर पर मतदाता जागरूकता के लिए 01अप्रैल 2024 से एक अभियान चलाया जाएगा और उन्होंने बताया कि 02 अप्रैल 2024 को इस्लामनगर चौराहा बहजोई से चंदौसी के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मतदाता

जागरूकता रन का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें ग्राम्य विकास,पंचायत विभाग,एन.आर.एल.एम तथा निकटवर्ती ग्राम पंचायतों तथा जन संगठनों द्वारा भी प्रतिभाग किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा ने कहा कि अंतर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें ताकि जनपद के मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो सके।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट

You missed