सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल पारदर्शितापूर्ण संपन्न कराने हेतु मास्टर ट्रेनर्स का सामान्य प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आज भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर एवं आई.टी.आई के प्रधानाचार्य एस .के . वार्ष्णेय द्वारा
मास्टर ट्रेनर्स को सामान्य सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें निर्वाचन से संबंधित सामग्री को लेने, कौन से प्रपत्र लेने हैं तथा कितने प्रकार के लिफाफे लेने हैं, 17 सी कैसे बनेगा तथा 17 ए मतदाता रजिस्टर कैसे बनेगा एवं सरकारी सेवा कर रहे कार्मिकों को कैसे मतदान करना होगा एवं चैलेंज वोट तथा टेंडर वोट आदि की विस्तृत जानकारी दी गई।
मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा द्वारा सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मास्टर ट्रेनरों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेहनत से प्रशिक्षण पूर्ण करें ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अच्छे से पीठासीन एवं अन्य कार्मिकों को प्रशिक्षित कर सकें।
जिलाधिकारी द्वारा मास्टर ट्रेनरों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण जानकारी अच्छी तरह प्राप्त कर लें। अगर कोई संदेह है तो उसको स्पष्ट रूप से दूर करें ताकि पीठासीन अधिकारी एवं अन्य कार्मिकों को प्रशिक्षित करने में दिक्कत ना आए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके उपरांत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल ने संभल स्थिति ईवीएम,वी.वी. पैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सुरक्षा व्यवस्था एवं मशीनों के रखरखाव आदि को विस्तार पूर्वक देखा तथा सुरक्षा की दृष्टि से वेयरहाउस की बाउंड्रीवाॅल को देखते हुए संबंधित
अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि वेयरहाउस में कोई ज्वलनशील पदार्थ न रहे उसको भी प्रत्येक दशा में देख लिया जाए तथा सीसीटीवी कैमरे भी सक्रिय रहें। चकबंदी एसओसी को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग की निर्देशानुसार मशीनों का रखरखाव करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा, एस ओ सी चकबंदी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट