बदायूँ । भारतीय नववर्ष मेला समिति की एक बैठक में नीरज रस्तोगी को अध्यक्ष, डॉ. अक्षत अशेष को महामंत्री एवं दीपक गुप्ता को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। समिति द्वारा नव सम्वतसर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 की पूर्व संध्या के शुभ अवसर पर एक दिवसीय विशाल भारतीय नववर्ष मेला बदायूं क्लब प्रांगण में सांय 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस संबंध में शुक्रवार को एक बैठक बदायूं क्लब में की गई।
जिसमें राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के विभाग प्रचारक विशाल की अध्यक्षता में मेले की कार्यकारिणी भी घोषित की गई एवं सभी को दायित्व दिये गये। कार्यकारिणी में संरक्षक पूर्व विधायक प्रेमस्वरुप पाठक, हरसहायमल श्यामलाल सर्राफ के सूर्यप्रकाश वैश्य रहेंगे। मार्गदर्शक मण्डल में सरसंचालक सुनील कुमार गुप्ता, नगर संचालक डॉ. सुवेन्द्र माहेश्वरी, सुबोध गोयल, अशोक भारती रहेंगे। समिति का अध्यक्ष नीरज रस्तोगी एवं महामंत्री डॉ. अक्षत अशेष को बनाया गया है। दीपमाला गोयल, मुनीष अग्रवाल एवं सीमारानी को उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं रजनी मिश्रा, रविन्द्र मोहन सक्सेना, अजय मथुरिया, विश्वजीत गुप्ता, संजीव प्रजापति, आदित्य श्रोत्रिय एवं अंकित पटेल को मंत्री बनाया गया है। कोषाध्यक्ष नरेश चन्द्र शंखधार एवं राजीव रस्तोगी को बनाया गया है। मीडिया प्रभारी दीपक गुप्ता एवं सोशल मीडिया का प्रभार मयंक प्रताप व रचित बंसल निभायेंगे। मेले में आयोजित होने वाली प्रतियोगिया का प्रभार मयंक गुप्ता, प्रशांत दीक्षित, शिवम वैश्य, अभिषेक अनंत व राजेश मौर्य संभालेंगे। कार्यकारिणी सदस्य के रुप में शरद रस्तोगी, शारदेन्दु पाठक, सुखदेव सिंह राठौर, शैलेन्द्र शर्मा, जगजीवन, राजी वैश्य, अशोक नारंग,
नवनीत प्रताप सिंह, डॉ. सरला चक्रवर्ती, पंकज शर्मा, राम वार्ष्णेय, प्रशांत सिंह, सुनीता अग्रवाल, मुकेश वर्मा, रवि बाबू, पायल गिहार आदि रहेंगे। इस अवसर पर बैठक में कार्यक्रम का निर्धारण किया गया। मेले में अनेक सांस्कृतिक प्रतियोगितायें जैसे भारतीय समूह नृत्य, भारतीय वेशभूषा, गायन, रंगोली एवं चित्र में रंग भरो प्रतियोगिताये आयोजित होंगी, बच्चों के लिए खेलकूद के झूले व खान-पान के स्टॉल भी होगे रात्रि में भव्य संगीतमय संध्या होगी जिसमें विशेष कलाकार प्रस्तुति देंगे। उपरोक्त मेला पूर्णतया निःशुल्क एवं भारतीय संस्कृति के उत्थान के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है जिसमें आम जनमानस की सहभागिता रहेगी। इस अवसर पर सभा का संचालन डॉ. अक्षत अशेष ने किया एवं आभार नीरज रस्तोगी ने प्रकट किया।