शहर के बीचो- बीच विवेक बिहार कॉलोनी में रात में खुलेआम हाथों में तमंचे छुरे लेकर गली में घूमते नजर आए दो बदमाश ,घरों के ताले तोड़ने का किया गया प्रयास आहट होने पर लोग बाहर निकले पूरी घटना सी.सी टीवी कैमरे में हुई कैद। मोहल्ले को लोगों में फैली दहशत मोहल्ले वालों ने 2 दिन पहले पुलिस को सूचित

था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो आज शुक्रवार को सभी मोहल्ले वाले इकट्ठा होकर थाना सिविल लाइन पहुंच गए और थाना प्रभारी को एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की मोहल्ले वालों का आरोप है कि पुलिस रात में गस्त पेट्रोलिंग नहीं करती है जिसकी वजह से पुराना बस स्टैंड कंपनी गार्डन के रास्ते चोर उचक्के, बदमाश कालोनी में घूमते रहते है। और छोटी-मोटी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। आए दिन बस

स्टैंड पर जेब कतरे यात्रियों व रहांगीरों की जेब काट लेते है, और बसों से कीमती सामान लूट लेते है। लेकिन पुलिस उसमें कोई कठोर कार्रवाई नहीं करती है और उनसे आर्थिक सांठगांठ कर उन्हें छोड़ देती है। अधिकतर यात्री बाहर के होते हैं। रोडवेज चौकी पुलिस थोड़ी देर गुमराह और परेशान करती है और वह परेशान होकर वापस अपने शहर चले जाते हैं कोई लिखित कार्रवाई नहीं करते हैं। इसी वजह से जेब कतरे अपने अगले टारगेट पर लग जाते हैं और खुलेआम घूमते रहते है और घटना को अंजाम देते रहते हैं। विवेक विहार कॉलोनी के लोगों ने पुलिस को दो दिन पहले सूचना दी

थी लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। जिस महिला के घर का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया। वह महिला इतनी दहशत में है कि किसी के सामने कुछ कहने को राजी नहीं है। लेकिन पूरी घटना लोगों के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। घटना के बाद से विवेक विहार कॉलोनी के लोग दहशत में हैं।