सम्भल। बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल पारदर्शितापूर्ण संपन्न कराने हेतु मास्टर ट्रेनर्स का सामान्य तथा ई. वी.एम विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। आज प्रथम दिन भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर एवं आई.टी.आई के प्रधानाचार्य एस .के . वार्ष्णेय द्वारा ई. वी.एम .से संबंधित

बैलेट यूनिट ,कंट्रोल यूनिट, वीवीपेट आदि के विषय में मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षित किया। मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा द्वारा सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले मास्टर ट्रेनरों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेहनत से प्रशिक्षण पूर्ण करें ताकि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अच्छे से पीठासीन एवं अन्य कार्मिकों को प्रशिक्षित कर सकें।जिलाधिकारी द्वारा ई.वी.एम से

संबंधित प्रदर्शन तथा बैलेट कैसे जुड़ेंगे एवं बैटरी आदि के कार्यों को लेकर जानकारी प्राप्त की और प्रशिक्षुओं को निर्देशित करते हुए कहा कि ईवीएम से संबंधित प्रशिक्षण में यहां से बारीकियों को अच्छे से समझें तथा अगर कोई समस्या सामने आ रही हो तो उसको तुरंत प्रशिक्षणकर्ताओं से पूछ कर समाधान करें ताकि पीठासीन अधिकारियों एवं अन्य कार्मिकों को आसानी से प्रशिक्षित किया जा सके ।


परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह द्वारा प्रशिक्षण से संबंधित प्रश्नोत्तरी को तैयार किया गया।उन्होंने बताया कि 30 मार्च को सामान्य मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा जिसमें प्रपत्र ,लिफाफे, टेंडर मत, चैलेंज मत आदि के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञान सिंह, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट