सम्भल। हरि बाबा जनता इण्टर कॉलेज गवां में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत बच्चों द्वारा नुक्कड़-नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है और इसलिए जरूरी है कि लोग स्वतंत्र और निष्पक्ष निर्वाचन की प्रकिया अपनी शत- प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ हमारे लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें।


जनपद में स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी वेदराम द्वारा नियुक्त ईएलसी क्लब के सदस्यों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिससे लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में लोगों की सहभागिता को बढ़ाया जा

सके। इससे लोग अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हो सके और बिना किसी भय, प्रलोभन के अपने मत का प्रयोग करते हुए अपने प्रतिनिधियों का चुनाव कर सके। इसी कार्यक्रम के तहत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ हरीशपाल सिंह द्वारा बच्चों को अपने माता-पिता और

समाज के अन्य लोगों को जागरूक कर निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सम्भल से खलील मलिक कि ख़ास रिपोर्ट