बरेली। आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद जिला और पुलिस प्रशासन अपनी जिम्मेदारी निभाने में जुट गया है। चुनाव आयोग के द्वारा तारीखों की घोषणा हो गई है। बरेली में 7 मई को चुनाब होगा इसी के चलते जिलाधिकारी और एसएसपी ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पत्रकारों से बातचीत में डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव की समय सारणी तय हो गई है। आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है जनपद के तीन क्षेत्रों में चुनाव होना है बरेली और आंवला तथा आंशिक रूप से पीलीभीत लोकसभा का बहेड़ी क्षेत्र बरेली जिले में आता है। उन्होंने बताया कि राजनीतिक जनप्रतिनिधियों से प्रशासन की बैठक हो चुकी है और उन्हें सभी नियम कायदे बता दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता का आज से ही पालन शुरू हो गया है इस दौरान चुनाव संबंधी जो भी शिकायतें मिलेंगी उनका निपटारा तुरंत किया जाएगा। डीएम ने यह भी बताया की चुनाव पार्टिया रवाना से लेकर वापसी तक की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। उन्होंने सभी से अपील की है सभी लोग अपने मताधिकारों का प्रयोग करें उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक जिले का औसत मतदान 61 प्रतिशत है। इस मौके पर एसएसपी और सीडीओ , सिटी मजिस्ट्रेट, एडीएम भी मौजूद रहे।