Be careful! Account is getting empty as soon as Google tells the number

हल्द्वानी:साइबर अपराधियों ने कोरोना जांच का झांसा देकर एक Lab technician के खाते से 98 रुपये साफ कर दिए गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर और लेनदेन का ब्योरा देकर कार्रवाई की मांग की है।
हल्द्वानी की एक निजी पैथ Lab में technicianललित तिवारी को मनजीत सिंह नाम के व्यक्ति ने फौजी अफसर बनकर PHONE किया। कथित अफसर ने 20 फौजियों के COTONA TEST के संबंध में डील की।Deal final होने के बाद Online payment के लिए नंबर मांगा गया। टेक्निशियन ने उसे google PAY नंबर दे दिया।
इसके कुछ ही मिनट के भीतर टेक्निशियन के खाते से 98520 रुपये मनजीत सिंह के खाते में ट्रांसफर हो गए। खाता साफ होने का पता चलने पर टेक्निशियन के पैरों तले जमीन खिसक गई। टेक्निशियन ने कथित अफसर को फोन किया लेकिन RESIV नहीं हुआ। धोखाधड़ी का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की। कोतवाली पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के बाद REPORT दर्ज कर ली गई।

By Monika