भीड़ जुटाने में लगे रहे शेरवानी ओर आबिद रज़ा के कार्येकर्ता
सहसवान। सहसवान में आयोजित सेकुलर महापंचायत में आज जिस हिसाब से लोग आंकड़े लगा रहे वैसा कुछ खास देखने को मिला नही क्योंकि दो बजे तक आधी से ज्यादा कुर्सियां खाली रही। जिसकी वजह से लोगो मे चर्चा थी कि महापंचायत उस हिसाब से सफल नही हो पाई जैसा कयास लगाया जा रहा था।
आपको बता दे पीडीए से नाराज़ चल रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलीम इकबाल शेरवानी पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने सेकुलर महापंचायत सहसवान में रखी थी। जिसका

सीधा उद्देश्य ये था कि मुस्लिम अल्पसंख्यक को कही भी कोई जगह नही दी जाती राज्यसभा चुनाव में भी किसी अल्पसंख्यक को नही चुना गया। जिसकी वजह से सलीम शेरवानी ओर आबिद रज़ा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और मुस्लिम समुदाय की पैरवी करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव से बगावत शुरू कर दी।जिसकी वजह से आज सहसवान में सेकुलर महापंचायत का कार्येक्रम रखा गया। जिसमें दोपहर 2 बजे तक नारायण भवन के छोटे से प्रांगण में बिछाई गई एक हजार कुर्सियां भी खाली दिखाई दी।