भिवाडी । खाद्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत सोमवार को करीब 4:30 बजे भिवाड़ी के सदर बाजार में स्थित खुशी पनीर भंडार पर खाद्य विभाग की तरफ से छापामारी की गई। इस दौरान आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और कुछ दुकानदार तो अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए।

खाद्य विभाग के फूड इंस्पेक्टर हेमंत यादव ने बताया कि उनके नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है और भिवाड़ी के सदर बाजार में स्थित खुशी पनीर भंडार पर मिलावटी दूध और मावे की शिकायत मिली थी जिस पर टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए मावे और ग्वाला गद्दी A2 ब्रांड के देसी घी के सैंपल लिए गए हैं। साथ ही 120 लीटर घी को जप्त कर सील किया गया है। लिए गए सैंपलों को अब अलवर लैब में भेज कर उनकी जांच करवाई जाएगी अगर सैंपल ठीक पाए जाते हैं तो शील को खोल दिया जाएगा मिलावट पाए जाने पर जप्त किए गए घी को उठा लिया जाएगा और दुकानदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई को देखकर आसपास के लोगों की मौके पर भीड़ भी जमा हो गई। कार्यवाही के दौरान दुकान मालिक अरशद भी मौके पर मौजूद रहा।

रिपोर्टर मुकेश