Women buried in Eta due to collapse of mud

एटा के मिरहची थाना क्षेत्र के हिम्मत नगर बजेडा का मामला सामने आया है जहां मिट्टी की ढाये गिरने से महिलाए दब गई जिसको चार महिलाओं को रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला जिसके चलते एक महिला की मौके पर मौत हो गई और अन्य आधा दर्जन महिलाएं को मलवे के अंदर दबे होने की आशंका जताई जा रही है. मिटटी के ढाये के गिरने की बजह से घायल तीन महिलाओं को जिला अस्पताल में रेफर किया गया इसी के साथ .अन्य और भी महिलाओं के मलवे में दवे होने की आशंका के चलते पुलिस व प्रशासनिक की टीम मौके पर पहुंची जिसके द्वारा राहत वा बचाव कार्य जारी रहे

एटा से संवाददाता आर.बी.द्विवेदी की रिपोर्ट

By Monika

slot gacor gampang menang
slot gacor hari ini