बदायूँ । मै श्यामलाल के नाती की दुकान ज्वेलर्स, टिकट गंज, के द्वारा विद्या कृष्णा नगर कॉलोनी प्रांगण में रविवार को एक विशाल एवं दिव्य रंगारंग लकी ड्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें सबसे पहले प्रातः श्री विष्णु यज्ञ का पूजन किया गया उसके पश्चात सुंदरकांड का पाठ पंडित आरके उपाध्याय के द्वारा

सम्पन्न हुआ । इसके पश्चात आर्केस्ट्रा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा विभिन्न गानों की बहुत सुंदर गीतों को प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम में एक विशाल लकी ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमें नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता के कर कमलों द्वारा प्रथम पुरस्कार विजेता को बाइक भेंट की गई इसके अतिरिक्त निशा बेटी दिलशाद पता बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य, प्रेम स्वरूप पाठक पूर्व जिलाध्यक्ष

एवं पूर्व विधायक द्वारा अनेकों पुरस्कार विभिन्न विजेताओं को पुरस्कार वितरण किए गए उपस्थित जनसमूह द्वारा भी विभिन्न कूपन निकालकर अनेकों उपहार ग्राहकों को भेंट किए गए जिसमें लगभग दो सौ विजेताओं को कूपन निकालकर विभिन्न उपहार वितरण किए गए ।


कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद द्वारा संपन्न कराया गया जिसमें वीरेश कुमार वार्ष्णेय अध्यक्ष एवं अजय कुमार सक्सेना सचिव द्वारा कार्यक्रम आयोजित कराया । इसमें भारत विकास परिषद की ओर से चंद्र प्रकाश गुप्ता,राम अवतार मिश्रा, विवेक मिश्रा, आर के

उपाध्याय ,देवेंद्र कुमार गुप्ता, शोभित रस्तोगी, रचना शंखधार,संजय उपाध्याय, स्वतंत्र प्रकाश गुप्त एडवोकेट,राजेंद्र गुप्ता, विजय कुमार नारंग, कमलेश गुप्ता, विनीता सक्सेना, कुमकुम वार्ष्णेय, सहित सदस्य मौजूद रहे।
मै श्यामलाल के नाती की दुकान ज्वेलर्स के पार्टनर हरि

कृष्ण वर्मा एवं बालकृष्ण वर्मा द्वारा मुख्य बाजार में सर्राफा की एक प्रतिष्ठित दुकान चलाई जा रही है जिसमें ग्राहकों को जेवरात की बिक्री के साथ कूपन उपलब्ध कराए गए थे जिनका लकी ड्रा संपन्न किया गया था यह फर्म आधुनिक ज्वेलरी का एक प्रसिद्ध प्रतिष्ठान है । कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों के लिए प्रीतभोज की भी व्यवस्था की गई थी।