तिजारा। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल हींगवाहेड़ा में 12वीं कक्षा का विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य रतनलाल सुथार ने मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कक्षा 11 के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे म्यूजिकल चेयर आदि आयोजित की गई साथ ही कक्षा 12 के अंकित को

मिस्टर फेयरवेल व शैली को मिस फेयरवेल 2024 के खिताब से प्रधानाचार्य व स्टाफ द्वारा नवाजा गया।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड़ परीक्षा में शामिल हो रहे10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को शुभकामनाएं तथा परीक्षा संबंधी तनाव को दूर करने व सटीक रणनीति बनाकर लक्ष्य आधारित हार्ड वर्क व स्मार्ट वर्क करने हेतु शिक्षकों ने प्रेरित किया ।
प्रधानाचार्य रतनलाल सुथार ने अपने प्रेरक उद्बोधन में जिले व राज्य स्तर पर स्कूल का नाम रोशन करने व परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किए। विद्यार्थिंयों को समय का सदुपयोग तथा बोर्ड परीक्षाओं के बाद कैरियर निर्माण हेतु मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर

स्टाफ के किशोरीलाल महेंद्रसिंह बर्मन,ओमप्रकाश सैनी , मनीषा, चंद्रभान, श्रीचंद, विकास कुमार, जितेंद्र बाघोरिया, विकास यादव, अनिल कुमार, लोकेश यादव, हरिराम, सचिन, ऊषा, शीला चौधरी,महावीर,अजय कुमार, जितेंद्र तथा सत्यवीर आदि सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर मुकेश