आज दिनांक 11 फरवरी रविवार को टपूकड़ा में चल रही गायत्री परिवार की भागवत महापुराण का चौथा दिन । कथा व्यास श्याम सुंदर शर्मा ने आज के प्रसंग में रामावतार व कृष्ण अवतार के संदर्भ में आदर्श

पारिवारिक जीवन और सामाजिक दायित्वों को अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया। कथा समापन के बाद गायत्री परिवार जिला खैरथल तिजारा के कार्यकर्ताओं

की मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें भिवाड़ी में सर्व सम्मति से तय हुआ कि श्याम सुंदर शर्मा द्वारा प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन 3 से 10 मार्च के मध्य निश्चित

तिथि आपसी विचार विमर्श के बाद निर्धारित की जाएगी। कथा में काफी संख्या में आरएसएस, वीएचपी, बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। संगीत की टोली

के सदस्य बहादुरसिंह सोलंकी, प्रेमसिंह प्रजापत, नेतराम प्रजापत ने सुमधुर युग संगीत प्रस्तुत किया।

रिपोर्टर मुकेश