पुलिस थाना तिजारा के निरीक्षण पर पाई गई अव्यवस्था
खैरथल-तिजारा 8 फरवरी जिला कलक्टर हनुमान मल ढाका ने गुरुवार को पंचायत समिति तिजारा, एसडीएम कार्यालय तिजारा एवं पुलिस थाना तिजारा का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ढाका ने पंचायत समिति तिजारा के रिकॉर्ड की जांच कर परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत समिति के परिसर की साफ सफाई के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पुलिस थाना तिजारा में पुलिस थाना रिकॉर्ड अस्त व्यस्त पड़े मिले जिस पर उन्होंने थानेदार को फटकार लगाते हुए रिकॉर्ड को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। स्वागत कक्ष के टॉयलेट बदहाल मिले जिस पर जिला कलक्टर ने तुरंत सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना परिसर में महिला व पुरुष बंदी गृह , माल खाना, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम द्वारा रिकॉर्ड्स की जांच की गई।
जिला कलक्टर ने एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अब तक की गई कार्यवाहियों का विवरण लिया साथ ही पेंडिंग पड़ी फाइलों को निस्तारित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विन के पवार, एसडीम टपूकड़ा सत्यनारायण, एसडीएम तिजारा अनूप सिंह, जिला जनसंपर्क अधिकारी अतर सिंह, निरीक्षण टीम में मौजूद अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी श्री चंद, जितेंद्र,दौलत,यूडीसी सोनदीप, यूडीसी आशीष तिवाड़ी, एएओ मनीष सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
रिपोर्टर मुकेश