भिवाड़ी। मनसा चौक के नजदीक सैदपुर गांव में, भगत सिंह कॉलोनी रोड पर निवास कर रहे झुग्गी झोपड़ियां में मजदूर गरीब बेसहारा लोगों के बीच में पवित्र ह्रदय एनजीओ के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय कैंसर दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष बृजेश कुर्मी ने कहा कि आज संपूर्ण दुनिया में अधिक से अधिक मौतें कैंसर से हो रही हैं। जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से बृजेश कुर्मी ने कहा की बीमारी के लक्षण को पहचान कर समय पर इलाज करके बीमार व्यक्ति को बचाया जा सकता है। यदि समय पर पहचान नहीं हुई समय पर लक्षण पता नहीं चल तो व्यक्ति को बचाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। आज संपूर्ण दुनिया में 4 फरवरी के दिन कैंसर दिवस के रूप में मनाया जा रहा है इसका मुख्य उद्देश्य यही है कि सभी जनमानस में जागरूकता आए। कैंसर एक जान देव बीमारी है यदि इसका समय पर इलाज रोकथाम लक्षण पता चल जाए तो काफी हद तक लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है। कैंसर के लक्षण हो सकते हैं जैसे महीनो तक खांसी रहना बलगम के साथ खून आना बार-बार बुखार आना वजन घटने और जोंडिस होना यदि कोई चोट लग जाए और वह घाव नहीं भरे शरीर में कोई गांठ पड़ जाए शरीर पर कोई मास बन जाए और अधिक से अधिक मास बनने लगे हड्डियों में दर्द होना पेशाब के साथ खून आना और दर्द न होना तंबाकू खाना और उसके बाद खाना खाने में परेशानी होना इस प्रकार के अनेकों लक्षण हो सकते हैं। हम अपने जीवन में बदलाव लाकर व्यायाम करके खान-पान का ध्यान रखकर समय पर चिकित्सा इलाज लेकर और लैबोरेट्री चेक कब करवा कर यह पता कर सकते हैं कि कैंसर है या नहीं है।

रिपोर्टर मुकेश